WTC फाइनल: चेतेश्वर पुजारा क्या इस बार तोड़ पाएंगे नाथन लियोन का तिलिस्म, जानिए रोचक आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन में खेला जाएगा। WTC चरण (2021-2023) में दोनों ही टीमों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। फाइनल में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और कंगारू स्पिनर नाथन लियोन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए पुजारा के लियोन के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
लियोन के खिलाफ संघर्ष करते हैं पुजारा
तकनीकी रूप से सुदृढ़ बल्लेबाज पुजारा टेस्ट क्रिकेट में लियोन के खिलाफ खेलने में सहज नहीं हैं। ये बात आंकड़ों से साफ हो जाती है। पुजारा 33 टेस्ट पारियों में ही लियोन के खिलाफ 13 बार आउट हो चुके हैं। इस दौरान की बल्लेबाजी औसत 43.84 और स्ट्राइक रेट 44.08 की ही रही। पुजारा ने लियोन के खिलाफ 1,293 गेंदों का सामना करने के बाद 570 रन बना पाए हैं। उन्होंने 47 चौके और 1 छक्का जमाया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा है पुजारा का प्रदर्शन?
पुजारा का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 43 पारियों में 50.82 की औसत और 42.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,033 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक, 5 शतक और 11 अर्धशतक भी निकले हैं। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 204 रन का रहा है। पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
काउंटी क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पुजारा
पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए लगातार रन बनाए हैं। इस सीजन में ससेक्स की ओर से खेले गए 6 मैचों में वह कुल 545 रन बना चुके हैं। वह काउंटी चैंपियशिप डिवीजन-2 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस दौरान वह 8 पारियों में से 3 में शतक जमा चुके हैं। उनकी पिछली आठ पारियों (0, 77, 136, 151, 18, 13, 115 और 35) में गजब कि निरंतरता दिखी है।
WTC के दूसरे चरण में कैसा रहा है पुजारा का प्रदर्शन?
अनुभवी बल्लेबाज पुजारा का WTC के दूसरे चरण में प्रदर्शन औसत ही रहा है। इस चरण में उन्होंने 16 मैचों में 32.85 की औसत के साथ 887 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। इंग्लैंड में पुजारा ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 29.60 की औसत से 829 रन बनाए हैं। WTC का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाना है। ऐसे में पुजारा को काउंटी खेलने का लाभ मिल सकता है।
पुजारा के टेस्ट करियर पर एक नजर
पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। उन्होंने अब तक 102 टेस्ट में 43.88 की औसत और 44.31 की स्ट्राइक रेट से 7,154 रन बनाए हैं। 206 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जमाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 856 चौके और 16 छक्के भी जमा चुके हैं।