
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।
पैट कमिंस की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम को तैयार किया गया है, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों के साथ कुछ नए चेहरों को भी मौका मिला है।
टीम में स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और मार्नस लाबुशेन जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए ब्रेंडन डॉगेट को रिजर्व खिलाड़ी चुना गया है।
टीम
ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
WTC फाइनल के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और ब्यू वेबस्टर।
रिजर्व खिलाड़ी: ब्रेंडन डॉगेट
फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। कंगारू टीम ने पिछला WTC फाइनल खिताब भारतीय क्रिकेट टीम को हराकर अपने नाम किया था। उस समय टीम के कप्तान कमिंस ही थे।
वापसी
ग्रीन की हुई वापसी
मार्च 2024 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले ग्रीन की वापसी हुई है। उनके पीठे की सर्जरी हुई थी। इस कारण वह इतने दिन क्रिकेट के मैदान से दूर थे।
वह भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाए थे।
ग्रीन ने 28 टेस्ट की 43 पारियों में 36.23 की औसत से 1,377 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में उनके नाम 35 विकेट है।
फाइनल
WTC चक्र में ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की टीम 12 मैचों में (8 जीत और 3 हार) 69.44 प्रतिशत अंकों के साथ पहली बार WTC फाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी। यह टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर थी।
इसी तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने 17 मैचों में (11 जीत और 4 हार) 63.73 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया था।
उसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से अपने नाम की थी।
रिजर्व
कौन है रिजर्व खिलाड़ी ब्रेंडन डॉगेट?
डॉगेट ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने 48 प्रथम श्रेणी मुकाबलों की 86 पारियों में 27.32 की औसत से 177 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने 10 बार 4 विकेट हॉल और 7 बार 5 विकेट हॉल झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/15 का रहा है।
लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी के नाम 16 मैच की 15 पारियों में 36 की औसत से 24 विकेट है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/75 का रहा है।