WTC फाइनल: उमेश यादव या शार्दुल ठाकुर, किसे मिलेगा मौका? जानिए दोनों के आंकड़े
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 जून से भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम के 2 तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का खेलना तय माना जा रहा है, लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज को लेकर अभी भी कुछ तय नहीं है। उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ऐसे में आइए दोनों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा है उमेश का टेस्ट करियर?
उमेश ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 56 मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 30.54 की औसत और 52 की स्ट्राइक रेट से 168 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हॉल 6 बार और 5 विकेट हॉल 3 बार अपने नाम किया है। उमेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 का रहा है। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 5,132 रन बनाए हैं। उमेश ने अपना पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था।
कैसा रहा है शार्दुल का टेस्ट करियर?
शार्दुल ने भारत के लिए अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.44 की औसत से 27 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/61 का रहा है। उन्होंने 3.57 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। शार्दुल ने इन 8 टेस्ट मुकाबलों में 19.53 की औसत से 254 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उमेश ने झटके हैं 51 विकेट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ उमेश ने 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 479.1 ओवर गेंदबाजी की है। उन्होंने 64 ओवर मेडन डाले हैं और 51 विकेट झटके हैं। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है और उनकी औसत 37.58 की रही है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 7/176 की रही है। उन्होंने 56.3 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। उनके खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 1,917 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड में शार्दुल का प्रदर्शन रहा है अच्छा
शार्दुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेला है। इसमें उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। इस मुकाबले में शार्दुल ने 69 रन की पारी भी खेली थी। इंग्लैंड की सरजमीं पर शार्दुल ने 3 टेस्ट मैच में खेले हैं और 33.37 की औसत से 8 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/61 का रहा है। इन मैचों में शार्दुल ने 2 अर्धशतक के साथ 122 रन भी बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है।
किसका पलड़ा है भारी?
अगर अनुभव के आधार पर देखें तो उमेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन भी अच्छा है। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड में सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले हैं और 9 विकेट झटके हैं। शार्दुल का पलड़ा इसलिए भारी लग रहा है क्योंकि वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और उन्होंने इंग्लैंड में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है। टीम मैनेजमेंट को किसी एक को चुनना मुश्किल होगा।