सीनियर्स के बिना आसान नहीं था WTC फाइनल तक का सफर- अश्विन
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (7 से 11 जून) द ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
फाइनल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हम काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। खिलाड़ी इसको लेकर काफी खुश हैं।"
रोहित ने कहा, "खिलाड़ियों की दो साल की मेहनत के बाद हम यहां हैं। अभी काम पूरा नहीं हुआ है, हमें वहां जाना है और अच्छे खेल का प्रदर्शन करना है।"
चेतेश्वर पुजारा
कई खिलाड़ियों ने इसमें योगदान दिया
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, यह सफर काफी अच्छा रहा। कई खिलाड़ियों ने इसमें योगदान दिया है। उनमें से अब कुछ इस स्क्वॉड का हिस्सा भी नहीं हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने कहा, "टेस्ट में भारत के लिए 2014-15 में बदलाव शुरू हुआ। एमएस धोनी ने हाल ही में संन्यास लिया था और हमारे पास 20 टेस्ट का अनुभव था। सीनियर्स के बिना खेलना आसान नहीं था, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया और अब दूसरी बार WTC फाइनल खेलने जा रहे हैं।"