LOADING...
WTC 2023-25: ऑस्ट्रलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों का लॉर्ड्स में कैसा रहा है प्रदर्शन?
इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पैट कमिंस का प्रदर्शन अच्छा रहा है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WTC 2023-25: ऑस्ट्रलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों का लॉर्ड्स में कैसा रहा है प्रदर्शन?

Jun 06, 2025
05:17 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 11 जून से होगा। यह खिताब मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले चक्र के फाइनल में भारत को हराया था और कंगारू टीम अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों के लॉर्ड्स के मैदान पर किए प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।

प्रदर्शन  

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाजों का ऐसा रहा प्रदर्शन

क्रिकइंफो के अनुसार, जोश हेजलवुड ने अब तक लॉर्ड्स में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जो सभी मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हुए हैं। उन्होंने इन मैचों में 26.15 की औसत से 13 विकेट लिए हैं। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने इस ऐतिहासिक मैदान में 2-2 टेस्ट मैच खेले हैं। जहां कमिंस ने 21.10 की औसत से 10 विकेट लेकर प्रभावित किया है। वहीं मिचेल स्टार्क ने 33.62 की औसत से 8 विकेट लिए हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड में तीनों गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन?

इंग्लैंड में उनके टेस्ट आंकड़ों की बात करें तो, स्टार्क ने 14 मैचों में 30.05 की औसत से 60 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 3 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए। हेजलवुड ने इंग्लैंड में 12 मैच खेले, जिसमें 26.07 की औसत के साथ 52 विकेट लिए। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए। कमिंस ने इंग्लैंड में 27.17 की औसत से 11 टेस्ट में 51 विकेट लिए, जिसमें एक 5 विकेट हॉल शामिल है।

आंकड़े 

ऐसा है इन तीनों का टेस्ट करियर 

पिछले साल, स्टार्क टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट हासिल करने वाले सिर्फ़ 5वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने थे। 96 मैच खेलकर उन्होंने 27.57 की औसत से कुल 382 विकेट (5 विकेट हॉल- 15) लिए हैं। हेजलवुड ने 72 टेस्ट मैचों में 24.57 की औसत से 279 टेस्ट विकेट (5 विकेट हॉल- 12) अपने नाम किए। कमिंस ने 67 टेस्ट में 22.43 की औसत से 294 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।