Page Loader
रणजी ट्रॉफी: रिद्घिमान साहा ने नॉकआउट में बंगाल की ओर से खेलने से किया इंकार
बंगाल के ऑफिशियल्स से नाराज हैं साहा

रणजी ट्रॉफी: रिद्घिमान साहा ने नॉकआउट में बंगाल की ओर से खेलने से किया इंकार

लेखन Neeraj Pandey
May 27, 2022
10:48 am

क्या है खबर?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलने से इंकार कर दिया है। टीम में चुने जाने के अगले ही दिन साहा ने खुद को रिलीज करने की मांग कर दी थी और अब उन्होंने साफ तौर पर बंगाल की ओर से खेलने से मना कर दिया है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के प्रेसीडेंट अविशेक डालमिया ने इस बात की पुष्टि की है कि साहा बंगाल की ओर से नहीं खेलेंगे।

बयान

साहा ने खेलने से कर दिया है साफ इंकार- CAB प्रेसीडेंट

CAB प्रेसीडेंट अविशेक ने बताया कि वे चाहते थे कि साहा बंगाल के लिए इस अहम मोड़ पर रणजी ट्रॉफी में जरूर हिस्सा लें। उन्होंने आगे कहा, "लीग चरण की समाप्ति के बाद बंगाल देश की नंबर एक टीम बनी थी। मैंने रिद्धिमान से यह सारी चीजें कहीं और उनसे अपने फैसले पर दोबारा विचार करने का भी निवेदन किया था। हालांकि, रिद्धिमान ने हमें बता दिया है कि वह रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में नहीं खेलना चाहते हैं।"

मामला

टीम में चुने जाने के अगले ही दिन साहा ने की थी रिलीज की मांग

हाल ही मेंं बंगाल ने रणजी नॉकआउट के लिए अपनी टीम घोषित की थी। इस टीम में साहा के साथ ही मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया था। टीम घोषित होने के अगले ही दिन साहा ने खुद को रिलीज करने की मांग कर दी थी। साहा का कहना था कि टीम में चुने जाने से पहले उनसे बातचीत नहीं की थी और वह बंगाल के लिए नहीं खेलना चाहते हैं।

आहत होेने का कारण

CAB के ज्वाइंट सेक्रेटरी के बयान से आहत हैं साहा

भारतीय टीम में साहा का करियर लगभग समाप्त हो चुका है और इसको देखते हुए उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला लिया था। इस पर CAB के ज्वाइंट सेक्रेटरी देवब्रत दास ने कहा था, "बंगाल क्रिकेट को लेकर रिद्धिमान कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। जब वह भारतीय टीम में नहीं होते हैं तो उन्हें बंगाल के लिए खेलना चाहिए।" इसी बयान से साहा काफी आहत हैं।

IPL 2022

IPL में इस सीजन अच्छा रहा है साहा का प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वर्तमान सीजन में साहा ने 10 मैचों में 34.67 की औसत के साथ 312 रन बनाए हैं। इस सीजन वह तीन अर्धशतक लगा चुके हैं जिसमें 68 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। यदि शुरुआत से उन्हें मौके मिले होते तो संभवतः उनके नाम और अधिक रन होते। गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और 29 मई को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।