रिद्धिमान साहा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, उनके रिकॉर्ड्स पर एक नजर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सत्र के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। 40 वर्षीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की, जिससे उनके शानदार करियर का अंत हो गया। साहा ने एक्स पर लिखा, "क्रिकेट में एक शानदार यात्रा के बाद, यह सीजन मेरा आखिरी होगा।" ऐसे में आइए क्रिकेट में उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में साहा के रिकॉर्ड्स
एक टेस्ट में सब्सीट्यूट खिलाड़ी के रूप में साहा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2021 में खेले गए टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था। उन्होंने 4 कैच लपके थे। साहा एक टेस्ट में सबसे ज्यादा आउट करने वाले खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 2018 में 10 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे कैच आउट कराया था।
2008 से लेकर अब तक हर IPL सीजन खेले साहा
साहा उन खिलाड़ियों में से हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले सीजन से लेकर अब तक किसी ना किसी फ्रेंचाइजी के लिए जरूर खेले हैं। साहा 5 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), पंजाब किंग्स (PBKS), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा रहे हैं। GT ने IPL 2025 के लिए साहा को रिटेन नहीं किया था। 2022 में ट्रॉफी जीतने वाली GT टीम का हिस्सा साहा रहे थे।
IPL फाइनल में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं साहा
साहा IPL फाइनल के इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने साल 2014 के फाइनल मुकाबले में PBKS के लिए खेलते हुए 55 गेंदों में 115 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 10 चौके और 8 छक्के निकले थे। हालांकि, उनके इस शानदार शतक के बावजूद PBKS को जीत नहीं मिली थी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) वह मुकाबला जीत गई थी। शेन वॉटसन (117* बनाम SRH, 2018) फाइनल में शतक जड़ने वाले अन्य बल्लेबाज हैं।
कैसा रहा है साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर?
साहा ने अपना पहला टेस्ट साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। आखिरी बार वह 2021 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 40 टेस्ट मैच में 29.41 की औसत से 1,353 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन रहा। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी को 9 मैच खेलने का मौका मिला। इसकी 5 पारियों में 13.66 की औसत से सिर्फ 41 रन बनाने में सफल रहे।
साहा के IPL करियर पर एक नजर
साहा ने 170 IPL मैचों की 145 पारियों में 24.25 की औसत से 24 बार नाबाद रहते हुए 2,934 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 13 अर्धशतक निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 127.57 की रही। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन रहा।
घरेलू क्रिकेट में साहा के आंकड़े
प्रथम श्रेणी में साहा ने 138 मैचों की 203 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए 7,013 रन बनाए। उनकी औसत 41.74 की रही। उन्होंने 14 शतक और 43 अर्धशतक लगाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203* रन रहा। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 116 मैच की 103 पारियों में 40.42 की औसत से 3,072 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शतक और 20 अर्धशतक निकले। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 255 मैचों में 24.24 की औसत से 4,655 रन बनाए।