Page Loader
WWE Wrestlemania 36: कोरोना वायरस के चलते खाली स्टेडियम में होगा आयोजन

WWE Wrestlemania 36: कोरोना वायरस के चलते खाली स्टेडियम में होगा आयोजन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 17, 2020
12:31 pm

क्या है खबर?

कोरोना वायरस पिछले कुछ दिनों में खेलों पर कहर बनकर टूटा है और एक के बाद एक लगातार खेलों के आयोजन को निलंबित किया जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग प्रमोशन कंपनी WWE भी अब कोरोना से प्रभावित हो चुकी है। इस साल अप्रैल में होने वाली कंपनी की सबसे बड़ी पीपीवी रेसलमेनिया 36 को दर्शकों को बिना कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा इवेंट के आयोजन की जगह को भी बदला गया है।

बयान

फ्लोरिडा में होगी रेसलमेनिया, नहीं जा सकेंगे दर्शक

WWE ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया कि टैंपा बे में होने वाले सभी इवेंट्स को रद्द कर दिया गया है, लेकिन रेसलमेनिया का आयोजन ओरलैंडो, फ्लोरिडा में होगा। स्टेटमेंट में कहा गया, "लोकल पार्टनर्स और सरकारी ऑफिशियल के साथ बातचीत के बाद निर्णय लिया गया है कि रेसलमेनिया के दौरान केवल संबंधित लोगों को ही वहां जाने दिया जाएगा। फ्लोरिडा में शो को प्रोड्यूस करने वाले लोग ही जाएंगे।"

स्मैकडाउन और रॉ

परफॉर्मेंस सेंटर में ही कराए गए थे पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन और रॉ

WWE ने सतर्कता बरतते हुए अपने दोनों टॉप शो रॉ और स्मैकडाउन को भी परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कराया है। पिछले हफ्ते ये दोनों शो परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित करके ही कंपनी ने बड़ा निर्णय लेने का संकेत दे दिया था। अब इन दोनों शो की तरह ही रेसलमेनिया को भी खाली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और इसमें केवल WWE के स्टॉफ और ऑफिशियल को ही जाने की अनुमति होगी।

जानकारी

कब होना है रेसलमेनिया 36 का आयोजन?

रेसलमेनिया 36 का आयोजन 05 अप्रैल (भारत में 06 अप्रैल) को होना है। भारत में इसे टीवी पर 06 अप्रैल की सुबह 03:00 बजे से लाइव देखा जा सकता है। मुख्य शो की शुरुआत सुबह 06:00 बजे से होगी।

अमेरिका में कोरोना केस

अमेरिका में हो चुकी है 4,000 केसों की पुष्टि

The Guardian के मुताबिक अमेरिका में अब कोरोना पॉजिटिव के 4,000 केस की पुष्टि हो चुकी है। अमेरिका में न्यूयॉर्क और वाशिंगटन इस खतरनाक वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित होने वाले शहर हैं। रेसलमेनिया 36 का आयोजन फ्लोरिडा में होना था और वहां अब 150 पॉजिटिव केसों की पुष्टि हो चुकी है। भले ही रेसलमेनिया का आयोजन शेड्यूल के हिसाब से ही किया जाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE हाल ऑफ फेम कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है।

कोराना का प्रभाव

कोरोना के कारण प्रभावित हो चुके हैं ये खेल इवेंट्स

कोरोना के चलते यूरोप की टॉप-5 फुटबॉल लीग्स निलंबित हो चुकी हैं। सेरी-ए, बुंदशलीगा और लिगे-1 को अप्रैल के पहले हफ्ते तक के लिए निलंबित किया गया है। ला-लीगा ने दो मैचवीक और UEFA ने भी इस मैचवीक के अपने सभी मैचों को निलंबित कर दिया है। क्रिकेट में इंग्लैंड ने श्रीलंका दौरा, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे को रद्द कर दिया है।