Page Loader
WPL फाइनल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल खेल रही है (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL फाइनल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Mar 17, 2024
07:04 pm

क्या है खबर?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम खेला जा रहा है। मैच में DC की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। RCB की कप्तानी स्मृति मंधाना कर रही हैं। ऐसे में आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन 

ऐसी है RCB की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, श्रेयंका पाटिल, आशा सोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका सिंह ठाकुर। ऐसी है DC की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे और मिन्नू मणि।

आंकड़े

अरुण जेटली स्टेडियम से जुड़े आंकड़े 

अरुण जेटली स्टेडियम में 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 4 मैच अपने नाम किए हैं। पहली पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। पहली पारी में इस मैदान का औसत स्कोर 139 रन रहा है। दूसरी पारी में यहां का औसत स्कोर 133 रन है। यहां सबसे बड़ा स्कोर 212 रन चेज हुआ है। ऐसे में एक रोचक फाइनल इस मैदान पर देखने को मिल सकता है।

पिच

कैसी रहेगी पिच की स्थिति?

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है। तेज आउटफील्ड और छोटी सीमाएं बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने की प्रेरित करती हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है। स्पिनरों को पिच से मदद मिलती है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। टी-20 क्रिकेट में यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। WPL में अब तक यहां जितने भी मुकाबले खेले गए हैं। सभी रोमांचक रहे हैं।

मौसम

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। सोमवार को अधिकतम तामपान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जो गिरकर 14 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। इस मैदान पर WPL के 70 प्रतिशत मुकाबले पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। सिर्फ 3 मुकाबले लक्ष्य का पीछा करने वाली सफल रही है। इस मैदान पर महिला खिलाड़ियों में सबसे बड़ा स्कोर हरमनप्रीत कौर (95) ने बनाया था।