Page Loader
WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
हरमनप्रीत कौर पर रहेंगी सबकी निगाहें (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 17, 2023
10:49 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना यूपी वारियर्स से होना है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई की टीम ने अपने सभी पांचो मैच जीते हैं। दूसरी तरफ एलिसा हीली के नेतृत्व में यूपी को अब तक 2 मैच में ही जीत मिली है। ऐसे में यूपी के सामने मुंबई के विजय रथ को रोकने की चुनौती रहने वाली है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

मुंबई 

अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी मुंबई 

मुंबई ने अपने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उस मैच में हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतक (51) लगाया था। उनके अलावा यास्तिका भाटिया ने 44 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में नेट साइवर-ब्रंट और हैली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए थे। मुंबई बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।

यूपी 

अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी यूपी 

यूपी को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में यूपी के बल्लेबाजों ने निराश किया था और पूरी टीम 135 रन पर सिमट गई थी। आगामी मुकाबले में यूपी के बल्लेबाज हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

लेखा-जोखा 

पिछली भिड़ंत में मुंबई ने जीता था मैच 

दोनों टीमें WPL में एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं, जिसमें मुंबई ने 8 विकेट से जोरदार जीत दर्ज की थी। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में यूपी ने कप्तान हीली और ताहलिया मैकग्राथ के अर्धशतकों की मदद से 159/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में मुंबई ने साइवर-ब्रंट (45*) और हरमनप्रीत (53*) की पारियों की बदौलत 18वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

ड्रीम 11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर्स: एलिसा हीली और यस्तिका भाटिया। बल्लेबाज: ग्रेस हैरिस, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) और हेले मैथ्यूज। ऑलराउंडर्स: नेट साइवर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैकग्राथ। गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग और साइका इशहाक। यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला यह मैच 18 मार्च (शनिवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।