मुंबई बनाम गुजरात: हरमनप्रीत कौर ने जमाया WPL में तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (51) ने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 12वें मुकाबले में मंगलवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया।
यह उनके WPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 29 गेंदों में पूरा किया।
मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद टीम मुश्किल में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में हरमनप्रीत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को संभाला।
आइए हरमनप्रीत की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही हरमनप्रीत की पारी और साझेदारी
इस पारी में हरमनप्रीत ने विकेट पर सेट होते ही न केवल एक छोर संभाला बल्कि टीम के लिए तेजी से रन भी बटोरे।
उन्होंने 170.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए केवल 30 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
उन्होंने चौथे विकेट के लिए अमेलिया केर के साथ 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन की साझेदारी निभाई। केर 19 रन बनाकर आउट हुईं।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है हरमनप्रीत का WPL करियर
WPL के 5 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 90.00 की औसत के साथ अब तक 180 रन बनाए हैं। लीग में उनका उच्चतम स्कोर 65 का है और वह दो बार नाबाद रहते हुए अब तक 3 अर्धशतक जमा चुकी हैं।
मुंबई के लिए इस 178.21 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाली हरमनप्रीत ने अब तक लीग में 32 चौके और 3 छक्के भी जमाए हैं।
रिपोर्ट
हरमनप्रीत का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
2009 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत ने अब तक 151 मैच खेले हैं।
136 पारियों में उन्होंने 28.05 की औसत के साथ 3,058 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 103 रनों का है। वह 1 शतक के अलावा 10 अर्धशतक भी जमा चुकी हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस फॉर्मेट में हरमनप्रीत ने 24.84 की औसत और 6.27 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 32 विकेट भी लिए हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही मुंबई टीम की बल्लेबाजी
मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 1 के स्कोर पर ही ओपनर हेली मैथ्यूज (0) के रूप में पहला विकेट गंवाना पड़ा।
इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया और नेट साइवर ब्रंट (36) ने 62 गेंदों में 74 रन जोड़े। यास्तिका अपना अर्धशतक जमाने से 6 रन से चूक गईं। उन्होंने 118.92 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 44 रन बनाए।