Page Loader
WPL 2023: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
यूपी की टीम ने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था (फोटो: ट्विटर/@WPL)

WPL 2023: गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Mar 19, 2023
03:00 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 17वें मैच में गुजरात जायंट्स का सामना यूपी वारियर्स से होगा। स्नेह राणा की कप्तानी में गुजरात का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। 7 मुकाबलों में टीम को 5 में हार का सामना करना पड़ा है। यूपी ने लीग में 6 मैच खेले हैं और उन्हें 3 मैच में जीत और इतने ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

प्लेइंग इलेवन

गुजरात के लिए अहम मुकाबला 

गुजरात की टीम यूपी के खिलाफ हर हाल में मुकाबला जीतना चाहेगी। एश्ले गार्डनर से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कप्तान स्नेह भी लीग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाईं हैं। ऐसे में इस मुकाबले में गुजरात की टीम चाहेगी कि वह भी अच्छा प्रदर्शन करें। गुजरात जायंट्स की संभावित एकादश: सोफिया डंकले, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, सबभिनेनी मेघना, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, स्नेह राणा (कप्तान), तनुजा कंवर और अश्विनी कुमारी।

टीम

इस टीम के साथ उतर सकती है यूपी 

यूपी की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस लीग में एक भी मैच नहीं हारी मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। यूपी को मिली इस जीत से उनका मनोबल बढ़ा होगा। एलिसा हीली और ताहलिया मैकग्राथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं। यूपी की संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, ताहलिया मैकग्राथ, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

रिपोर्ट

पिछली भिड़ंत में यूपी ने जीता था मैच 

दोनों टीमें WPL में एक बार पहले भी भिड़ चुकी हैं, जिसमें यूपी ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/6 का स्कोर बनाया था। हरलीन ने 46 रन की पारी खेली थी। जवाब में यूपी ने किरण (53) और ग्रेस (59) की पारियों की बदौलत 19.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

टीवी इंफो

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: एलिसा हीली। बल्लेबाज: लौरा वोल्वार्ड्ट, किरण नवगिरे और हरलीन देओल। ऑलराउंडर्स: एश्ले गार्डनर(उपकप्तान), दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैकग्राथ। गेंदबाज: राजेश्वरी गाडकवाड़, किम गार्थ, अंजलि सरवानी और श्वेता सहरावत। यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला यह मैच 19 मार्च (सोमवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दिन में 3:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।