WPL: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 212 का लक्ष्य, लैनिंग ने लगाया शानदार अर्धशतक
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पांचवे मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए हैं। दिल्ली से कप्तान मेग लैनिंग ने सर्वाधिक 70 रन बनाए हैं। उनके अलावा जेस जोनसन ने 20 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए।
दूसरी तरफ यूपी की ओर से 4 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए हैं।
दिल्ली की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शफाली
बड़ी पारी नहीं खेल सकी शफाली
अपने पहले मैच में 84 रन की पारी खेलने वाली शफाली वर्मा आज के मैच में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पारी की शुरुआत करने आई शफाली ने 14 गेंदों में 17 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुई।
उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया। उन्होंने लैनिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई।
लैनिंग
एक बार फिर चमकी लैनिंग
पहले मैच में 74 रन बनाने वाली कप्तान लैनिंग ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। शुरुआत में लैनिंग को विपक्षी तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल के खिलाफ खेलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था लेकिन क्रीज पर टिकने के बाद उन्होंने 32 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही लैनिंग 42 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्के की बदौलत 70 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें राजेश्वरी गायकवाड़ ने बोल्ड कर दिया।
बल्लेबाजी
जेस जोनसन ने खेली उपयोगी पारी
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आई मरीजन कप्प 12 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गई।
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आई ऐलिस कैपसी ने 10 गेंदों में 21 रन की छोटी मगर तेज पारी खेली।
जेस जोनसन ने तेजी से रन बटोरकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 20 गेंदों में नाबाद 42 रन बनाए।
जेमिमा रोड्रिगेज ने भी नाबाद 34 रन का उपयोगी योगदान दिया।
गेंदबाजी
ऐसी रही यूपी की गेंदबाजी
आज टीम में शामिल की गई तेज गेंदबाज इस्माइल ने अपने 4 ओवरों में 29 रन देते हुए ऐलिस कैपसी का विकेट लिया।
स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने अपने 4 ओवरों में 41 रन देकर 1 सफलता हासिल की। उन्होंने मरीजन कप्प को पवेलियन की राह दिखाई।
दीप्ति शर्मा आज कोई विकेट नहीं ले सकी
ताहिला मैक्ग्रा और राजेश्वरी ने 1-1 विकेट लिया।