LOADING...
WPL 2026: 9 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट, मुंबई और वडोदरा में होंगे सभी मैच 
9 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट (तस्वीर: एक्स/@ImTanujSingh)

WPL 2026: 9 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट, मुंबई और वडोदरा में होंगे सभी मैच 

Nov 27, 2025
04:37 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो जाएगी। दिल्ली में जारी WPL 2026 की बड़ी नीलामी के दौरान लीग कमिश्नर जयेश जॉर्ज ने गुरुवार (27 नवंबर) को ये जानकारी दी। आगामी संस्करण का फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। दिलचस्प रूप से WPL के सभी मैच मुंबई और वडोदरा के मैदान में खेले जाएंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

फाइनल 

वडोदरा में होगा फाइनल मैच 

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट शुरू होगा। बता दें कि महिलाओं के विश्व कप फाइनल भी नवी मुंबई में खेला गया था। इसके बाद लीग वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शिफ्ट होगी, जहां 5 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा। यह पहली बार है जब WPL जनवरी-फरवरी विंडो में खेली जाएगी। बता दें कि पहले 3 सीजन IPL से ठीक पहले फरवरी-मार्च में खेले गए थे।

विंडो 

इस बार जनवरी-फरवरी में क्यों होगा टूर्नामेंट?

पिछले साल, WPL फरवरी-मार्च में खेला गया था, लेकिन इस बार जनवर-फरवरी में इसकी विंडो तय कर दी गई है। दरअसल, पुरुषों का टी-20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है। वहीं जनवरी को लेकर क्रिकेट खेलने वाले देशों में WPL के लिए संभावित स्थायी विंडो के रूप में सहमति दी गई है ताकि अन्य लीगों और ICC फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के बीच मैचों में टकराव न हो सके।

Advertisement