
WPL 2025: GG ने UPW को हराते हुए दर्ज की अपनी तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स (GG) ने यूपी वारियर्स (UPW) को 81 रन से हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
इकाना स्टेडियम में हुए मैच में GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेथ मूनी की नाबाद 96 रन की पारी की बदौलत 186/5 का स्कोर बनाया।
जवाब में UPW की टीम 17.1 ओवर में 105 रन पर ही सिमट गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GG की टीम
GG को दयालन हेमलता (2) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मूनी ने बड़ी पारी खेली।
उनके अलावा हरलीन देओल ने 45 रन की पारी खेली और GG ने बड़ा स्कोर बनाया।
जवाब में UPW ने 36 रन तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद भी UPW के विकेटों के गिरने का क्रम जारी रहा और टीम सस्ते में सिमट गई। UPW से चिनेल हेनरी ने सर्वाधिक 28 रन बनाए।
मूनी
मूनी ने खेली जोरदार पारी
मूनी ने अपने WPL करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। वह 59 गेंदों पर 96 रन बनाकर नाबाद रही, जिसमें 17 चौके शामिल रहे।
वह GG से संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं हैं।
उन्होंने इस मामले में एश गार्डनर (5 अर्धशतक) की बराबरी की है।
मूनी अब WPL के इतिहास में दूसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं हैं। उनसे आगे इस मामले में सिर्फ सोफी डिवाइन हैं, जिन्होंने 99 रन की पारी खेली थी।
साझेदारी
मूनी और देओल ने की शतकीय साझेदारी
मूनी और देओल (45) ने मिलकर 68 गेंदों पर 101 रन की साझेदारी की। यह GG की ओर से किसी भी विकेट की तीसरी शतकीय साझेदारी है।
दिलचस्प रूप से तीनों शतकीय साझेदारियों में मूनी शामिल रही हैं।
बता दें कि GG की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट (140 रन बनाम RCB, 2024) ने और मूनी और दयालन हेमलता (121 रन बनाम MI, 2024) ने की थी।
श्वेता सहरावत
श्वेता सहरावत के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड
UPW की मध्यक्रम की बल्लेबाज श्वेता सहरावत 8 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुई। इस बीच उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
वह अब WPL में सबसे खराब औसत वाली बल्लेबाज (कम से कम 200 रन) बनीं हैं। उन्होंने अब तक 19 पारियों में 14.50 की औसत के साथ 261 रन बनाए हैं।
उनके बाद दूसरा सबसे खराब औसत किरण नवगिरे का है, जिन्होंने 16.95 की औसत से 373 रन बनाए हैं।
तालिका
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची GG की टीम
WPL 2025 में यह GG की 6 मैचों के बाद तीसरी जीत है। अब 6 अंको के साथ GG की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
UPW की यह 6 मैचों के बाद चौथी हार है। 4 अंको के साथ UPW की टीम आखिरी 5वें स्थान पर पहुंच गई है।
DC 10 अंको के साथ पहले ही प्लेऑफ का टिकट हासिल कर चुकी है, जबकि MI 6 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है।
RCB चौथे स्थान पर है।
अन्य रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
यह WPL में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है। बता दें कि इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड जीत MI ने दर्ज (143 रन बनाम GG, 2023) की थी।
UPW की टीम ने अपने करियर का सबसे कम स्कोर दर्ज किया है।
इसके साथ-साथ यह इस सीजन में अब तक सिर्फ दूसरा ऐसा मैच है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।