WPL 2025: GG की बेथ मूनी ने UPW के खिलाफ बनाए नाबाद 96 रन, बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 15वें मैच में गुजरात जायंट्स (GG) की बेथ मूनी ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 96 रन की पारी खेली।
वह WPL के करियर में अपना पहला शतक नहीं बना सकीं। उनकी पारी की बदौलत GG ने 186/5 का स्कोर बनाया।
इस बीच उन्होंने हरलीन देओल के साथ मिलकर 101 रन की बड़ी साझेदारी भी की।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही मूनी की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GG को दयालन हेमलता (2) के रूप में पहला झटका लगा।
इसके बावजूद मूनी ने पावरप्ले में अच्छी बल्लेबाजी की और पारी के चौथे ओवर में लगातार 2 चौके लगाए।
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने क्रीज पर टिकने के बाद तेजी से बल्लेबाजी की। वह 59 गेंदों पर 96 रन बनाकर नाबाद रही, जिसमें 17 चौके शामिल रहे।
साझेदारी
मूनी और देओल ने की शतकीय साझेदारी
मूनी और देओल (45) ने मिलकर 68 गेंदों पर 101 रन की साझेदारी की।
यह GG की ओर से किसी भी विकेट की तीसरी शतकीय साझेदारी है।
दिलचस्प रूप से तीनों साझेदारियों में मूनी शामिल रही हैं।
बता दें कि GG की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी मूनी और लौरा वोल्वार्ड्ट (140 रन बनाम RCB, 2024), और मूनी और दयालन हेमलता (121 रन बनाम MI, 2024) ने की थी।
रिकॉर्ड्स
मूनी ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
मूनी ने अपने WPL करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। वह GG की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं हैं।
उन्होंने इस मामले में एश गार्डनर (5 अर्धशतक) की बराबरी की है।
मूनी अब WPL के इतिहास में दूसरी सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाली बल्लेबाज बनीं हैं। उनसे आगे इस मामले में सिर्फ सोफी डिवाइन हैं, जिन्होंने 99 रन की पारी खेली थी।
आंकड़े
ऐसा है मूनी का WPL करियर
मूनी ने अपने WPL करियर में अब तक 15 पारियों में 42.27 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट के साथ 465 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 96* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 अर्धशतक लगाए हैं।
WPL 2025 में उन्होंने 6 पारियों में 36.00 की औसत और 132.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 180 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं।