WPL 2025: यूपी वारियर्स ने DC को 33 रन से हराया, ग्रेस हैरिस ने ली हैट्रिक
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 8वें मैच में यूपी वारियर्स (UPW) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 33 रन से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में UPW ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 177/9 का स्कोर बनाया। जवाब में DC की टीम ने 19.3 ओवर में सिर्फ 144 रन ही बना पाई।
ऐसे में आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एक समय UPW के 7 बल्लेबाज 109 रन पर पवेलियन में थे। हालांकि, चिनेल हेनरी (62) की पारी के दम पर टीम ने 177 रन बनाए।
DC के लिए जेस जोनासेन ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए। जवाब में DC के लिए जेमिमा रोड्रिगेज (56) को छोड़कर और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
क्रांति गौड़ और ग्रेस हैरिस ने UPW के लिए 4-4 विकेट लिए।
हैट्रिक
ऐसे ली हैरिस ने हैट्रिक
हैरिस ने मैच में 2.3 ओवर गेंदबाजी की और 15 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में हैट्रिक अपने नाम की।
पहले इस खिलाड़ी ने शिखा पांडे (19) को आउट किया। इसके बाद लगातार 2 गेंदों पर अरुंधति रेड्डी (0) और मिन्नू मणि (0) को पवेलियन भेजा। WPL के इतिहास में तीसरी बार किसी खिलाड़ी ने हैट्रिक अपने नाम की है।
इससे पहले इस्सी वोंग (2023) और दीप्ति शर्मा (2024) ने ये कारमान किया था।
पहला
हेनरी ने लगाया WPL करियर का पहला अर्धशतक
हेनरी ने मैच में सिर्फ 23 गेंदों का सामना किया और 62 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 2 चौके और 8 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 269.57 की रही।
WPL में इस खिलाड़ी का यह पहला अर्धशतक है।
उन्होंने अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं और इसकी 2 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 95 की उम्दा औसत के साथ 95 रन बनाने में सफल रही हैं।
विकेट
जोनासेन और क्रांति ने WPL में पहली बार लिए 4 विकेट हॉल
जोनासेन ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर 4 विकेट लिए। WPL में उन्होंने 19 मुकाबले खेले हैं। इसकी 19 पारियों में 21.56 की औसत से 25 विकेट लिए हैं।
DC की इस गेंदबाज ने पहली बार WPL में 4 विकेट हॉल लिया है।
क्रांति की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट लिए। UPW की इस गेंदबाज ने 3 मैच खेले हैं और 15.50 की औसत से 4 विकेट झटके हैं।
पारी
जेमिमा की पारी पर एक नजर
जेमिमा ने 35 गेंदों का सामना किया और 56 रन बनाए। उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का निकला। उनकी स्ट्राइक रेट 160 की रही।
यह उनके WPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अब तक 22 मैच खेले हैं और इसकी 20 पारियों में 30.20 की औसत से 453 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 143.80 की रही है।
इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 69* रन रहा है।