Page Loader
WPL 2025: स्मृति मंधाना ने DC के खिलाफ बनाए 81 रन, RCB को दिलाई जीत
मंधाना ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2025: स्मृति मंधाना ने DC के खिलाफ बनाए 81 रन, RCB को दिलाई जीत

Feb 17, 2025
10:55 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराया। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में हुए मुकाबले में जीत के लिए मिले 142 रन के लक्ष्य को RCB ने आसानी से हासिल किया। RCB की जीत में स्मृति मंधाना की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक लगाया। इस बीच मंधाना की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

बेहतरीन रही मंधाना की पारी

मंधाना ने पारी की पहले ओवर में ही 2 चौके लगाकर अच्छी लय के संकेत दे दिए। उन्होंने पारी के तीसरे ओवर में भी 2 चौके लगाकर पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने क्रीज पर टिकने के बाद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और महज 27 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह WPL में उनका सबसे तेज अर्धशतक है। वह 47 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने WPL में अपना सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया।

आंकड़े 

मंधाना ने अपने WPL करियर में तीसरा अर्धशतक लगाया

मंधाना ने इस सीजन में अपना पहला और करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने भारत की इस प्रतिष्ठित टी-20 लीग में अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसकी 20 पारियों में 26.95 की औसत और 130.82 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं। मंधाना RCB की ओर से दूसरी सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाली बल्लेबाज बनीं हैं। उनसे आगे इस मामले में सिर्फ सोफी डिवाइन (99 रन बनाम GG, 2023) है।

साझेदारी

मंधाना-व्याट ने की शतकीय साझेदारी

मंधाना के साथ पारी की शुरुआत करने आई व्याट अपने अर्धशतक से चूक गई। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 33 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाए। मंधाना-व्याट ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। यह RCB के लिए किसी भी विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। बता दें कि RCB के लिए सर्वोच्च साझेदारी मंधाना और डिवाइन (125 रन बनाम GG, 2023) ने की थी।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती RCB की टीम 

शफाली वर्मा (0) का विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान मेग लैनिंग (17) और जेमिमा रोड्रिगेज (34) ने पारी को स्थिरता दी। पावरप्ले के बाद DC ने 55/1 का स्कोर बनाया था। इसके बाद DC के विकेटों का पतझड़ लग गया और टीम 141 पर ही सिमट गई। जवाब में मंधाना और डेनिएल व्याट (42) ने 107 रन की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद मंधाना ने 81 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।