WPL 2025: GG ने RCB को हराकर दर्ज की अपनी दूसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 12वें मैच में गुजरात जायंट्स (GG) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए।
जवाब में GG ने एश्ले गार्डनर की पारी (58) की मदद से 16.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GG की टीम
टॉस हारकर पहले खेलते हुए RCB ने 25 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद राघवी बिष्ट (22), कनिका आहूजा (33) और जॉर्जिया वेयरहैम (20*) ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
जवाब में GG ने 32 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद अनुभवी गार्डनर ने अर्धशतक लगाया। उनके अलावा फोबे लिचफील्ड (30*) ने जीत में अहम योगदान दिया।
दयालन हेमलता
दयालन हेमलता का खराब फॉर्म जारी
GG की सलामी बल्लेबाज दयालन हेमलता का खराब फॉर्म जारी है। वह आज RCB के खिलाफ मैच में 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुई।
WPL 2025 में पहली बार हेमलता ने दहाई का आंकड़ा छूआ है।
उन्होंने इस सीजन में 4 पारियों में सिर्फ 24 रन बनाए हैं। इस बीच उनके स्कोर क्रमशः 11, 9, 0 और 4 रन हैं।
गार्डनर
गार्डनर ने WPL में लगाया अपना 5वां अर्धशतक
गार्डनर ने अपने WPL करियर का 5वां अर्धशतक लगाया। वह 31 गेंदों पर 58 रन की पारी खेलकर आउट हुई।
उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए।
उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 5 पारियों में 50.50 की औसत और 169.74 की स्ट्राइक रेट के साथ 202 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए। इस सीजन में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 79 रन रहा।
रिकॉर्ड्स
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
WPL में गार्डनर अब GG की ओर से सर्वाधिक 50+ स्कोर (5) बनाने वाली बल्लेबाज बनीं हैं। उन्होंने इस मामले में बेथ मूनी (4) को पीछे छोड़ा है।
RCB की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पेरी आज बल्लेबाजी में कमाल नहीं दिखा सकी। वह 4 गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गई। उनका विकेट गार्डनर ने लिया।
वह WPL में पहली बार 0 पर आउट हुई हैं।
अंक तालिका
अंक तालिका में ऐसी है टीमों की स्थिति
यह GG की 5 मैचों की बाद दूसरी जीत है और टीम अब भी तालिका में आखिरी 5वें स्थान पर मौजूद है।
मुंबई इंडियंस (MI) 6 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के भी 6 अंक हैं और वह दूसरे पायदान पर है।
RCB ने अपने 5 में से 2 मैच जीते हैं और तीसरे स्थान पर है।
यूपी वारियर्स (UPW) ने 5 में से 2 जीत दर्ज की है और वह चौथे स्थान पर हैं।