LOADING...
WPL 2025: MI ने UPW को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
नैट साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज ने की शतकीय साझेदारी (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2025: MI ने UPW को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स

Feb 26, 2025
10:40 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने यूपी वारियर्स (UPW) को 8 विकेट से हराते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में UPW ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 142/9 का स्कोर बनाया। जवाब में MI ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह का रहा रोचक मुकाबला

किरण नवगिरे (1) का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद UPW से ग्रेस हैरिस (45) और वृंदा दिनेश (33) ने पारी को स्थिरता दी। इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद UPW के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। जवाब में MI ने यास्तिका भाटिया (0) का विकेट जल्दी गंवा दिया। इसके बाद हेले मैथ्यूज (59) और नैट साइवर-ब्रंट (75*) ने उपयोगी योगदान देकर जीत दिलाई।

नैट साइवर-ब्रंट

नैट साइवर-ब्रंट ने जबरदस्त ऑलराउंड खेल दिखाया 

साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी में 18 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने नवगिरे, श्वेता सहरावत और चिनेल हेनरी के रूप में उपयोगी विकेट चटकाए। उम्दा गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी में अर्धशतक लगाया। वह 44 गेंदों में 75 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने अपनी इस पारी में 13 चौके भी लगाए। उन्होंने मैथ्यूज के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 133 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई। मैथ्यूज ने 50 गेंदों में 59 रन बनाए।

रिकॉर्ड

इस विशेष सूची में शामिल हुए साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज 

साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज अब WPL के इतिहास में 500 से अधिक रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 25 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर बन गई हैं। के नाम WPL में अब तक 47.37 की औसत के और 139.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 758 रन हैं और गेंदबाजी में 27 विकेट हैं। वहीं, मैथ्यूज के इस लीग में 24.63 की औसत के 542 साथ रन और गेंदबाजी में 30 विकेट हैं।

अंक तालिका 

अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची MI 

MI अब 6 अंको के साथ तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। 5 मैचों के बाद DC की टीम 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उन्होंने 4 मैचों के बाद 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं। दूसरी तरफ UPW चौथे स्थान पर बनी है। उन्होंने अपनी तीसरी हार झेली है। GG अंक तालिका में आखिरी 5वें स्थान पर बरकरार है।