Page Loader
WPL 2025: GG बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
RCB और GG के बीच पहला मुकाबला होगा (तस्वीर: एक्स/@WPL)

WPL 2025: GG बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Feb 13, 2025
04:09 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आगाज 14 फरवरी (शुक्रवार) से होने जा रहा है। पहला मुकबाला गुजरात जायंट्स (GG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। RCB की कप्तान स्मृति मंधाना होंगी। वहीं, GG का नेतृत्व ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी एश्ले गार्डनर करते हुए नजर आएंगी। RCB ने पिछले सीजन खिताब अपने नाम किया था। GG ने टूर्नामेंट आखिरी पायदान पर खत्म किया था। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

बराबरी का रहा है मुकाबला 

RCB और GG के बीच अब तक WPL के इतिहास में 4 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 2 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं और 2 मैचों में GG को जीत मिली है। आखिरी बार दोनों टीमों की भिड़ंत 6 मार्च 2024 को हुई थी। उस मुकाबले में GG को जीत मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए GG ने 199/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB 180/8 का स्कोर ही बना पाई थी।

संयोजन

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है RCB 

RCB की टीम में स्मृति, एलिस पेरी, ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल जैसे स्टार खिलाड़ी हैं। ये खिलाड़ी खुद के दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में RCB को आशा शोभना और रेणुका सिंह से काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: स्मृति मंधाना (कप्तान), डैनी व्याट-हॉज, सब्बीनेनी मेघना, एलिस पेरी, राघवी बिष्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

प्लेइंग इलेवन

GG की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर 

GG की टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। टीम के पास बेथ मूनी, लौरा वोल्वार्ड्ट और हरलीन देओल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। इसके अलावा कप्तान गार्डनर गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपना योगदान दे सकती हैं। टीम के पास अच्छे युवा खिलाड़ी भी हैं। संभावित एकादश: बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, ऐश गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, शबनम शकील, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

मुनी ने पिछले 8 मुकाबलों में 141.08 की स्ट्राइक रेट से 285 रन बनाए हैं। लौरा के बल्ले से पिछले 8 मैच में 136.5 की स्ट्राइक रेट से 252 रन निकले हैं। RCB की पेरी ने पिछले 9 मैच में 69.4 की औसत से 347 रन बनाए हैं। मंघाना के बल्ले से पिछले 10 मैच में 300 रन निकले थे। गार्डनर के नाम पिछले 10 मैच में 8 विकेट है। श्रेयंका ने पिछले 8 मैच में 13 विकेट झटके हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: बेथ मुनी और ऋचा घोष। बल्लेबाज: लौरा वोल्वार्ड्ट, स्मृती मंधाना और डैनी व्याट-हॉज। ऑलराउंडर्स: एलिस पेरी (उपकप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, जॉर्जिया वेयरहैम और ऐश गार्डनर (कप्तान)। गेंदबाज: रेणुका सिंह और श्रेयंका पाटिल। RCB और GG के बीच होने वाला यह मैच 13 फरवरी को वडोदरा के कोटाम्बी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर देखा जा सकता है।