WPL 2025: DC ने MI को हराकर दर्ज की अपनी चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स(DC) ने मुंबई इंडियंस(MI) को 9 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की।
चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में MI ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 9 विकेट खोकर 123 रन बनाए।
जवाब में DC ने मेग लैनिंग (60*) और शफाली वर्मा (43) की शानदार पारी की मदद से 14.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
मैच का लेखा-जोखा
DC ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ। MI के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
हेली मैथ्यूज और हरमनप्रीत कौर के बल्ले से 22-22 रन निकले। DC के लिए जेस जोनासेन और मिन्नू मणि ने घातक गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके।
जवाब में शफाली और लैनिंग की पारियों के कारण MI को वापसी करने का कोई मौका ही नहीं मिला।
गेंदबाजी
DC की गेंदबाजी पर एक नजर
DC के सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शिखा पांडे ने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर डाला और 16 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
जोनासेन ने 4 ओवर में 25 रन दिए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। एनाबेल सदरलैंड ने 4 ओवर में 21 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
मिन्नू ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
पारी
लैनिंग ने खेली कप्तानी पारी
लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों का सामना किया और 60 रन बनाए। उनके बल्ले से 9 चौके निकले और उनकी स्ट्राइक रेट 122.45 की रही।
यह उनके WPL करियर का 7वां अर्धशतक रहा। WPL 2025 में उनके बल्ले से निकला यह दूसरा अर्धशतक है।
इससे पहले उन्होंने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 69 रन की पारी खेली थी। पिछले 2 मैचों में उनका बल्ला नहीं चला था।
अंक तालिका
अंक तालिका पर एक नजर
DC की 6 मैचों में चौथी जीत है। टीम अब तालिका में 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। MI 6 अंको के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
UPW ने 5 मुकाबले खेले हैं और वह 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। गुजरात जायंट्स (GG) के भी 4 अंक हैं और वह 5वें स्थान पर है।