
GG बनाम RCB: बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर ने लगाए अर्धशतक, गुजरात ने बनाए 201/5 रन
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के पहले मैच में गुजरात जायंट्स (GG) की बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाए।
वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में पारी की शुरुआत करते हुए मूनी ने 56 रन बनाए। वहीं GG की कप्तान एश्ले गार्डनर ने नाबाद 79 रन की बनाए।
इनकी पारियों की बदौलत GG ने पहले खेलते हुए 201/5 का स्कोर बनाया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही मूनी की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए GG को लौरा वोल्वार्ड्ट (6) और दयालन हेमलता (4) के रूप में शुरुआती झटके लग गए।
ऐसे में GG की पारी को मूनी ने संभालने का प्रयास किया। उन्होंने मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट भी लगाए और 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया।
बाएं हाथ की ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेलकर आउट हुई।
गार्डनर
गार्डनर ने खेली जोरदार पारी
GG ने 41 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया, तब गार्डनर क्रीज पर आई। उन्होंने विकेटों का दबाव अपने ऊपर नहीं पड़ने दिया और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की।
इस बीच उन्होंने प्रेमा रावत के ओवर में 3 छक्के भी लगाए और सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 37 गेंदों पर 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे।
स्कोर
GG ने बनाया बड़ा स्कोर
GG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 201/5 का स्कोर बनाया। GG से मूनी और गार्डनर के अलावा डिआंड्रा डोटिन ने 13 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।
RCB से रेणुका सिंह ठाकुर ने 25 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।
लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम और प्रेमा के खाते में भी 1-1 विकेट लिए।
कनिका आहूजा ने अपने 3 ओवर में 19 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।
रिकॉर्ड्स
GG की पारी में बने ये रिकॉर्ड्स
WPL इतिहास में गार्डनर अब एक पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बनी हैं।
उन्होंने सोफी डिवाइन (8 छक्के बनाम GG, ब्रेबोर्न, 2023) के रिकॉर्ड की बराबरी की। आज GG की पारी से कुल 10 छक्के लगे। GG अब एक पारी में दूसरे सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली टीम बनी है।
GG ने सिर्फ दूसरी बार 200 रन का आंकड़ा छूआ। इससे पहले उन्होंने RCB के खिलाफ 201/7 (2023) का स्कोर बनाया था।