
WPL 2025 नीलामी: सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग WPL 2025 की नीलामी में भारत की अनकैप्ड सिमरन शेख को गुजरात जायंट्स (GG) ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा।
नीलामी के लिए उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। उनके नाम पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिरकार गुजरात ने उन्हें अपने साथ शामिल किया।
वह इससे पहले भी WPL में हिस्सा ले चुकी हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
यूपी वारियर्स के लिए खेल चुकी हैं सिमरन शेख
सिमरन इससे पहले WPL 2022-23 में यूपी वारियर्स (UPW) की ओर से खेल चुकी हैं।
उन्होंने उस सीजन में 9 मैच खेले, जिसमें 5.80 की खराब औसत के साथ कुल 29 रन बनाए थे। इस बीच 11 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था।
22 वर्षीय यह युवा ऑलराउंडर दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ वह लेग ब्रेक गेंदबाजी करती हैं।
घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई से खेलती हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Weather forecast: It will rain fours and sixes... ⚡⛈ 𝙥𝙤𝙬𝙚𝙧 𝙥𝙡𝙖𝙮𝙚𝙧 𝙎𝙞𝙢𝙧𝙖𝙣 𝙎𝙝𝙖𝙞𝙠𝙝 𝙞𝙨 𝙣𝙤𝙬 𝙖 𝙂𝙞𝙖𝙣𝙩! 🧡#GujaratGiants #BringItOn #Adani #WPL2025 #TATAWPLAuction #TATAWPL pic.twitter.com/4pT7svai0l
— Gujarat Giants (@Giant_Cricket) December 15, 2024
सिमरन
सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में सिमरन ने किया था प्रभावित
सिमरन सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रही थी। उन्होंने 8 पारियों में 29 की औसत और 101.75 की स्ट्राइक रेट के साथ 171 रन बनाए थे।
इस बीच 47 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा था। बता दें कि उनकी टीम मुंबई ने इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था।
इसके साथ-साथ सिमरन ने चैलेंजर ट्रॉफी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।