WPL 2025: एश्ले गार्डनर ने लगातार दूसरे मैच में लगाया अर्धशतक, GG को दिलाई जीत
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में गुजरात जायंट्स (GG) की कप्तान एश्ले गार्डनर ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है।
उन्होंने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ मुकाबले में 52 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने अपने पिछले मैच में RCB के खिलाफ नाबाद 79 रन बनाए थे।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही गार्डनर की पारी
जीत के लिए मिले 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब GG ने 2 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब गार्डनर क्रीज पर आई।
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की।
इस अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने सिर्फ 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 32 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर आउट हुई। उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए।
आंकड़े
गार्डनर ने WPL में अपने 500 रन पूरे किए
गार्डनर ने अपने WPL करियर के 500 रन पूरे किए। उन्होंने भारत की इस प्रतिष्टित लीग में 19 पारियों में लगभग 30 की औसत के साथ 507 रन बनाए।
इस बीच उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए।
वह WPL के इतिहास में 500 रन बनाने वाली छठी बल्लेबाज बनीं हैं।
उनसे पहले मेग लैनिंग (691), एलिस पेरी (657), शफाली वर्मा (604), हरमनप्रीत कौर (591) और नेट साइवर ब्रंट (584) ऐसा कर चुकी थी।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती GG की टीम
UPW से किरण नवगिरे (15) और वृंदा दिनेश (6) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री ने 27 गेंदों पर 24 रन बनाए।
कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाकर टीम को 143/9 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में बेथ मूनी (0) और दयालन हेमलता (0) जल्दी आउट हो गई।
मुश्किल घड़ी में गार्डनर ने अर्धशतक लगाया। आखिर में हरलीन (34*) और डोटिन (33*) ने जीत दिलाई।