WPL 2024: यास्तिका भाटिया ने जड़ा लीग में अपना पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) की विकेटकीपर बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (57) पारी खेली।
यह उनका इस लीग में पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 35 गेंदों में पूरा किया।
उनकी बल्लेबाजी के कारण ही MI की टीम पूरे समय मैच में बनी रही और आखिरी में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही यास्तिका की पारी और साझेदारी?
मुंबई को 0 रन के कुल स्कोर पर ही हैली मैथ्यूज (0) के रूप में पहला झटका लग गया था।
उसके बाद यास्तिका ने नई बल्लेबाज नेट साइबर-ब्रंट (19) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 50 रन की अहम साझेदारी निभाई।
उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (55) के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। वह पारी में 45 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े।
करियर
कैसा रहा है यास्तिका का WPL करियर?
यास्तिका ने पिछले सीजन से ही अपने WPL करियर का आगाज किया था। वह इस लीग में 10 मैच में करीब 21.40 की औसत और 112.04 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुकी है।
यह लीग में उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 44 रन का रहा था, जो उन्होंने गुजरात जायंट्स के खिलाफ बनाया था।
उनकी इस पारी से मुंबई ने दूसरे सीजन का विजयी आगाज किया है।