WPL 2024: यूपी वारियर्स की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी जानकारी
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो जाएगी, जिसमें यूपी वारियर्स (UPW) अपना पहला मैच 24 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ खेलेगी। UPW की कमान ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर एलिसा हीली संभालती हुई नजर आएंगी। उनकी कप्तानी में ही पिछले सीजन में UPW एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाई थी। आइए UPW की पूरी टीम, शेड्यूल और अन्य सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा है UPW का पूरा शेड्यूल
24 फरवरी- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वारियर्स, बेंगलुरु 26 फरवरी- यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, बेंगलुरु 28 फरवरी- मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स, बेंगलुरु 1 मार्च- यूपी वारियर्स बनाम गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु 4 मार्च- यूपी वारियर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, बेंगलुरु 7 मार्च- यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस, दिल्ली 8 मार्च- दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वारियर्स, दिल्ली 11 मार्च- गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स, दिल्ली
UPW ने नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगाया था दांव
UPW ने नीलामी में वृंदा दिनेश (1.3 करोड़ रुपये), डेनिएल व्याट (30 लाख रुपये), गौहर सुल्ताना (30 लाख रुपये), पूनम खेमनार (10 लाख रुपये) और साइमा ठाकोर (10 लाख रुपये) को खरीदा था। वृंदा का बेस प्राइस 10 लाख रुपये था। वह 1.3 करोड़ रुपये में बिकने के साथ ही काश्वी गौतम (2 करोड़) के बाद WPL इतिहास की दूसरी सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी बन गई। व्याट की बात करें तो उन्हें पहले सीजन में कोई खरीदार नहीं मिला था।
ऐसी है UPW की पूरी टीम
UPW ने नीलामी से पहले दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल को रिलीज किया था। इनके अलावा लॉरेन बेल टीम से बाहर हो गई थी और उनके स्थान पर चमारी अट्टापटु को टीम में शामिल किया गया है। UPW का पूरा दल: एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अट्टापटु, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, एस. यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, डेनिएल व्याट, गौहर सुल्ताना, पूनम खेमनार और साइमा ठाकोर
पहले सीजन में UPW का ऐसा रहा प्रदर्शन
WPL 2023 में UPW ने अपने 8 में से 4 मैच जीते थे और इतने में ही शिकस्त झेली थी। हीली की कप्तानी में UPW ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था। इसके बाद एलिमिनेटर मैच में उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 72 रन से करारी शिकस्त मिली थी। ऐसे में UPW अपनी पिछली गलतियों में सुधार करने का प्रयास करेगी।
इन खिलाड़ियों ने किया था उम्दा प्रदर्शन
मैकग्राथ ने पिछले सीजन में 50.33 की औसत के साथ 302 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए थे। हीली ने 31.62 की औसत के साथ 253 रन बनाए थे। हैरिस ने 57.50 की औसत से 230 रन अपने नाम किए थे। गेंदबाजी में एक्लेस्टोन ने 14.68 की औसत से 16 विकेट लिए थे। दीप्ति ने 9 मैचों में 8.87 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट चटकाए थे।