LOADING...
WPL 2024: यूपी वारियर्स ने DC को हराकर दर्ज की अपनी तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स पर दर्ज की रोमांचक जीत (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024: यूपी वारियर्स ने DC को हराकर दर्ज की अपनी तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स

Mar 08, 2024
10:50 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 15वें मुकाबले में यूपी वारियर्स (UPW) ने रोमांचक अंदाज में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 1 रन से हराते हुए सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए मैच में UPW ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा (59) के अर्धशतक से 138/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में DC की टीम मेग लैनिंग (60) के अर्धशतक के बाद भी 19.5 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई।

लेखा-जाेखा

ऐसा रहा एकतरफा मुकाबला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UPW की शुरुआत खराब रही और 10 रन के कुल स्कोर पर ही किरण नवगिरे (5) आउट हो गई। उसके बाद दीप्ति और एलिसा हीली (29) ने स्कोर को 138/8 तक पहुंचाने में मदद की। DC से तितास साधु और राधा यादव ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में DC लैनिंग (60) के अर्धशतक की मदद से जीत की ओर बढ़ती दिखी, लेकिन आखिरी में टीम लक्ष्य से 1 रन दूर रह गई।

उपलब्धि

दीप्ति ने जड़ा लगातार दूसरा अर्धशतक

मैच में UPW से दिप्ती ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। पिछले मैच में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतक (53) जड़ा था। उन्होंने हीली (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन और ग्रेस हैरिस (14) के साथ चौथे विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई। वह 48 गेंदों में 122.92 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

बल्लेबाजी

मेग लैनिंग ने जड़ा सीजन का चौथा अर्धशतक

लैनिंग ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए WPL करियर का छठा और इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा, जिसे उन्होंने 38 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने शफाली के साथ पहले विकेट के लिए 22 और कैप्सी के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 46 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुई। इस दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े। अब उनके WPL में 16 मैचों में 133 की स्ट्राइक रेट से 606 रन हो गए हैं।

गेंदबाजी

दीप्ति ने गेंदबाजी में किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

दीप्ति ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और फिर गेंदबाजी में हाथ दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने लैनिंग के अलावा एनाबेल सदरलैंड (6), अरंधति रेड्‌डी (0) और शिखा पांडे (4) को अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 4.80 की इकॉनमी से महज 19 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। यह उनका इसी लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी रहा है।

प्रदर्शन

UPW की गेंदबाजों ने दिखाया दम

UPW की गेंदबाजों ने 138 रन का बचाव करने में जान लगा दी। एक समय DC लैनिंग के अर्धशतक से 2 विकेट पर 93 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन उसी समय दीप्ति ने लैनिंग को आउट कर पास पलट दिया। उसके बाद UPW की गेंदबाजों ने बल्लेबाजों पर नकेल कस दी और जीत हासिल कर ही दम लिया। दीप्ति के अलावा साइमा ठाकोर और ग्रेस हैरिस ने 2-2 और सोफी एक्लेस्टोन ने 1 विकेट लिया।

रोमांच

ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच

DC को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी और उसके 3 विकेट बाकी थी। उस दौरान हैरिस की पहली गेंद पर राधा यादव ने छक्का जड़ दिया और दूसरी पर 2 रन ले लिए। अब DC को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी, लेकिन हैरिस ने तीसरी गेंद पर राधा (9), चौथी गेंद पर जैस जोनासेन (11) को रन आउट और 5वीं गेंद पर तितास साधु को आउट कराकर 1 रन से जीत दिला दी।