WPL 2024: शोभना आशा ने 5 विकेट झटकने वाली पहली भारतीय बनीं, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऑलराउंडर शोभना आशा ने यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
यह इस लीग में उनका पहला 5 विकेट हॉल रहा है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय भी हैं। उनकी गेंदबाजी के कारण ही RCB ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल कर ली।
आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही आशा की गेंदबाजी?
आशा ने 48 रन के कुल स्कोर पर वृंदा दिनेश (18) को विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराकर UPW को दूसरा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने धारदार गेंदबाजी करते हुए ताहलिया मैक्ग्राथ (22), ग्रेज हैरिस (38), श्वेता सहरावत (31) और किरण नावगिरी (1) को भी एक के बाद एक पवेलियन की राह दिखाई।
उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की औसत से 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए।
उपलब्धि
WPL में 5 विकेट झटकने वाली चौथी गेंदबाज बनी आशा
मैच में 5 विकेट झटनके के साथ ही आशा WPL में 5 विकेट हॉल लेने वाली चौथी गेंदबाज बनी हैं।
उनसे पहले मरिजान काप, तारा नॉरिस और किम गार्थ ने पिछले सीजन में एक-एक बार 5 विकेट हॉल झटके थे।
आशा का यह प्रदर्शन WPL इतिहास में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस मामले में काप पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने पिछले सीजन महज 15 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
प्रदर्शन
पिछले सीजन कैसा रहा था आशा का प्रदर्शन?
आशा ने WPL के पिछले सीजन में RCB की ओर से अपना डेब्यू किया था।
उस सीजन में उन्हें कुल 5 मैच खेलने का मौका मिला था और उस दौरान वह 28.40 की औसत और 8.35 की इकॉनमी से 5 विकेट लेने में कामयाब रही थी।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन देकर 2 विकेट लेना रहा था, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हासिल किए थे।
इसी तरह वह 5 मैच में केवल 6 रन बनाने में कामयाब रही थी।
उपलब्धि
आशा ने झटका इस सीजन का पहला 5 विकेट हॉल
आशा इस सीजन में 5 विकेट हॉल झटकने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। इसके साथ ही उनके WPL करियर में 6 मैच में कुल 10 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने इस मैच में एक ओवर में 3 विकेट चटकाकर हारी हुई बाजी पलट दी।
उन्होंने 17वें ओवर की पहली गेंद पर श्वेता, चौथी पर हैरिस और छठी पर किरण को आउट कर मैच का रुख RCB की ओर मोड़ दिया। वह टीम की अहम ऑलराउंडर है।
परिचय
कौन हैं आशा?
आशा का जन्म 01 जनवरी, 1991 को केरल के त्रिवेंद्रम में हुआ था। वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और लेग ब्रेक गुगली गेंदबाजी करती हैं।
शोभना भारत-A महिला, इंडियन बोर्ड प्रेसीडेंट विमेंस इलेवन, केरल और पुडुचेरी के साथ ही रेलवेज के लिए भी खेल चुकी हैं।
उनकी ऑलराउंड क्षमता को देखते हुए ही WPL के उद्घाटन संस्करण में RCB ने उन्हें 10 लाख रुपये के बेस प्राइस पर ही अपने साथ जोड़ लिया था।