WPL 2024: राधा यादव ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 4 विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ऑलराउंडर राधा यादव ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनका लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही UPW का मध्यक्रम पूरी तरह लड़खड़ा और टीम मैच में 20 ओवर खेलने के बाद 119/9 का ही स्कोर बना सकी। आइए राधा की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
राधा ने इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
राधा ने 40 रन के कुल स्कोर पर ग्रेस हैरिस (17) के रूप में UPW को चौथा झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने किरन नवगिरे (10), श्वेता सेहरावत (45) और सोफी एक्लेस्टोन (6) को भी पवेलियन की राह दिखाई। राधा ने अपने कोटे के 4 ओवर में 5 की इकॉनमी से महज 20 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। उनके सामने बल्लेबाज रन बनाने को तरसते नजर आए।
कैसा रहा है राधा का WPL करियर?
राधा ने पिछले सीजन में ही इस लीग में डेब्यू किया था। उन्हें DC ने 40 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। वह अब तक 11 मैचों में करीब 40 की औसत और 6.50 की इकाॅनमी से 8 विकेट चटका चुकी है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। वह 10 मैचों में 19 की औसत से 38 रन बना चुकी हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 27 रन का रहा है। वह 3 छक्के भी जड़ चुकी हैं।