WPL 2024: चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर हुई करोड़ों की बारिश, जानिए किसे क्या मिला
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 का समापन हो गया है। इस लीग के दूसरे सीजन में कई शानदार मैच देखने को मिले। फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (GT) को हराकर पहली बार WPL का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही RCB और DC पर करोड़ों रुपयों की बारिश हुई। आइए जानते हैं कि किस टीम और किन खिलाड़ियों को क्या क्या मिला।
किस टीम को कितनी इनामी राशि मिली?
खिताब जीतने वाली RCB को 6 करोड़ रुपये मिले। उपविजेता रही DC को 3 करोड़ रुपये मिले। DC पिछले सीजन भी उपविजेता रही थी और उन्हें 3 करोड़ रुपये मिले थे। लीग मुकाबलों में DC ने 8 मैच खेले थे और उन्हें 6 मुकाबलों में जीत मिली थी। 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। RCB ने 8 मैच खेले थे 4 मुकाबलों में टीम को जीत और 4 मैच में उन्हें हार मिली थी।
ऑरेंज कैप जीतने वालीं एलिस पेरी को क्या मिला?
इस सीजन अपनी शानदार बल्लेबाजी से कोहराम मचाने वाली एलिस पेरी ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया। वह WPL 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्हें इस कमाल प्रदर्शन के लिए 5 लाख रुपये मिले। इस सीजन पेरी ने 2 अर्धशतक जड़े। उन्होंने 69.4 की औसत के साथ 347 रन बनाए हैं। रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर मेग लैनिंग रहीं। उन्होंने 9 मैच की 9 पारियों में 36.77 की औसत से 331 रन बनाए।
पर्पल कैप जीतने वालीं श्रेयंका पाटिल को क्या मिला?
इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज श्रेयंका पाटिल रहीं। उन्होंने 8 मैच में 13 विकेट झटके। उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए 5 लाख रुपये मिले। इस खिलाड़ी ने इस सीजन 12.07 की औसत से गेंदबाजी की हैं। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी टीमों को पूरे सीजन परेशान किया। RCB की आशा शोभना और सोफी मोलिनक्स विकेट (12-12) लेने के मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल
मोस्ट वैल्यूएबल खिलाड़ी का अवार्ड पाने वाली दीप्ति शर्मा को 5 लाख रुपये मिले। इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाली श्रेयंका के खाते में 5 लाख रुपये आए। सजीवन सजना को कैच ऑफ द सीजन का अवार्ड मिला। उन्हें भी 5 लाख रुपये मिले। इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालीं शफाली वर्मा (20) को 5 लाख रुपये का पुरस्कार मिला। फाइनल मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रही सोफी मोलिनक्स को 2.5 लाख रुपये मिले।