WPL 2024: प्लेऑफ की दौड़ हुई दिलचस्प, जानिए सभी टीमों का समीकरण
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में अब सिर्फ 4 लीग मुकाबले बचे हैं। अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन सिर्फ मुंबई इंडियंस (MI) ही आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच पाई है। WPL 2024 में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं। इस बीच सभी टीमों की स्थिति और उनके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं पर नजर डालते हैं।
MI की टीम के सफर पर एक नजर
MI की टीम ने अब तक 7 मैच खेले हैं और उन्हें 5 मैच में जीत मिली है। टीम सिर्फ 2 मुकाबले हारी है। वह 10 अंक और +0.343 की रन रेट के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। नियम के अनुसार अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलता है। ऐसे में MI को फाइनल में पहुंचने के लिए 12 मार्च को RCB के खिलाफ मुकाबला जीतना होगा।
इन 2 टीमों के बीच है कड़ी टक्कर
DC 6 मैच में 4 जीत और 8 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे 2 मुकाबलों में से कोई 1 मैच हर-हाल में जीतना होगा। अगर वह अपने दोनों मुकाबले हार जाती हैं तो उन्हें अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे। टीम अंकतालिका में 6 अंक के साथ अभी तीसरे स्थान पर है।
यूपी वारियर्स के पास भी मौका
यूपी वारियर्स (UPW) के पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। हालांकि, उनकी राह थोड़ी कठिन है। टीम को पहले अपने शेष मुकाबले जीतने होंगे। इसके बाद उन्हें RCB की हार की दुआ करनी होगी। अभी तक टीम ने इस सीजन 7 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 3 मैच में जीत और 4 मैच में हार मिली है। वह 6 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। उनके नेट रन रेट की बात करें तो वह -0.365 है।
प्लेऑफ के दौड़ से बाहर हो चुकी है गुजरात जायंट्स
गुजरात जायंट्स (GG) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। उन्होंने लीग में 6 मुकाबले खेले और टीम सिर्फ 1 मैच जीतने में सफल रही। उनका नेट रन रेट -1.111 का रहा। वह सिर्फ 2 अंक अपने नाम करने में सफल रही है। पिछले सीजन भी इस फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। टीम आखिरी स्थान पर रही थी। उन्होंने 8 मैच खेले थे और सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें जीत मिली थी।