WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने UPW को हराकर दर्ज की अपनी चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 14वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने यूपी वारियर्स (UPW) को 42 रन से हराते हुए सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। यह UPW की चौथी हार रही। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए मैच में MI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेट साइवर-ब्रंट (45) और अमेलिया केर (39) की पारियों से 160/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में UPW की टीम बिखर गई और पूरे ओवर खेलकर 118/9 रन बना पाई।
ऐसा रहा एकतरफा मुकाबला
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 17 रन के स्कोर पर अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद ब्रंट, केर के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) और सजीवन सजना (22*) ने स्कोर को 160/6 तक पहुंचा दिया। जवाब में UPW की शुरुआत खराब रही और 58 रन पर ही 5 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। दीप्ति शर्मा (53*) और श्वेता सेहरावत (17) शीर्ष स्कोरर रही। MI से साइका इशाक ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
साइवर-ब्रंट चौथे WPL अर्धशतक से चूकी
MI को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में ऑलराउंडर साइवर-ब्रंट का विशेष योगदान रहा। उन्होंने शुरुआती झटकों को टीम को संभालते हुए न केवल 31 गेंदों में 45 रनों की अहम पारी खेली, बल्कि अहम साझेदारियां भी निभाई। उन्होंने पारी में 8 बेहतरीन चौके भी जड़े। वह दुर्भाग्यशाली रही की 5 रन से अपने चौथे WPL अर्धशतक से चूक गई। वह लीग में अब तक 16 मैचों में 43 की औसत से 469 रन अपने नाम कर चुकी हैं।
UPW की गेंदबाजी पर एक नजर
मैच में UPW की गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए MI को 17 रन पर ही 2 झटके दे दिए थे। इसके बाद भी उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए MI को ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। चमारी अट्टापट्टू ने 27 रन देकर 2 अहम विकेट झटके। इसी तरह राजेश्वरी गायकवाड़ ने 34, दीप्ति शर्मा ने 31 और साइमा ठाकोर ने 19 रन देकर 1-1 विकेट लिए। इसके बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया।
UPW की बल्लेबाजों ने किया निराश
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद UPW की बल्लेबाजों खासा निराश किया। एलिसा हिली (3), किरण नवगिरे (7), चमारी (3), पूनम खेमनार (7) और एक्लेस्टोन (0) तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। सेहरावत और हैरिस तो विकेट पर टिकने के बाद आउट होकर लौट गईं। इस बीच दीप्ति ने अर्धशतक जड़कर अकेले दम MI की गेंदबाजों का मुकाबला किया, लेकिन वह नाकाफी रहा। बल्लेबाजों की असफलता के कारण टीम को इस मैच में करारी हार झेलनी पड़ी।
दीप्ति ने जड़ा WPL करियर का पहला अर्धशतक
इस मैच में UPW की ओर से दीप्ति ने अकेले संघर्ष करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। वह अंत तक क्रीज पर टिकी रही और आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया। यह उनके WPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा। वह 36 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद रहीं। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। उनके अब 15 मैचों में 238 रन हो गए हैं।
MI की गेंदबाजों ने किया स्कोर का बचाव
MI की गेंदबाजों ने 160 रन के स्कोर का बड़ी आसानी से बचाव कर लिया। शबनीम इस्माइल ने 4 ओवर में 1.50 की औसत से महज 6 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसी तरह इशाक ने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। साइवर-ब्रंट ने 14 रन देकर 2, हैली मैथ्यूज ने 22, सजना ने 12 और पूजा वस्त्राकर ने 8 रन देकर 1-1 विकेट लिया। MI की गेंदबाजों ने UPW की बल्लेबाजों एक-एक रन के लिए तरसा दिया।
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची MI
इस जीत से MI अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई। उसके अब 6 मैचों में 8 अंक (+0.375) हो गए। इसी तरह UPW चौथे पायदान पर बनीं हुई है। उसके अब 6 मैच में 4 अंक हैं और रन रेट -0.435 की है।