WPL 2024: मुंबई इंडियंस ने RCB को हराकर दर्ज की तीसरी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से हराते हुए सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पेरी (44*) की पारी से 131/6 का स्कोर बनाया। जवाब में MI ने अमेलिया केर (40*) और यास्तिका भाटिया (31) की महत्वपूर्ण पारियों की मदद से 15.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
MI ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत बेहद खराब रही और 42 रन के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना सहित 4 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। ऐसी स्थिति में पेरी ने जुझारू पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 131 तक पहुंचाया। MI से नेट साइवर-ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में MI ने भाटिया और केर के अलावा नेट साइवर-ब्रंट (27) की पारियों से 3 विकेट खोकर लक्ष्य अर्जित कर लिया।
केर ने खेली मैच जिताऊ पारी
मुंबई की सभी बल्लेबाजों ने जीत में अपना योगदान दिया, लेकिन केर ने आक्रामक पारी खेलकर जीत को आसान बना दिया। वह 69 रन के कुल स्कोर पर हेली मैथ्यूज (26) के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी और जीत दिलाकर ही लौटी। वह 24 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रही। हालांकि, वह लीग में अपना पहला अर्धशतक पूरा नहीं कर पाई। उनके अब 14 मैच में 267 रन हो गए हैं।
RCB की गेंदबाजी रही कमजोर
मैच में बल्लेबजों के विफल होने के बाद RCB की गेंदबाजी भी काफी कमजोर रही। टीम को शुरुआती सफलता दिलाने की जिम्मेदारी उठाने वाली रेणुका सिंह काफी महंगी साबित हुई। उन्होंने पहले 2 ओवर में ही 25 रन लुटा दिए। टीम की ओर से सोफी डिवाइन जॉर्जिया वेयरहैम और श्रेयंका पाटिल 1-1 विकेट लेने में सफल रही, लेकिन उन्होंने भी खूब रन लुटाए। इसी तरह सोफी मोनीलेक्स, सिमरन बहादुर और आशा सोभना भी महंगी साबित हुईं।
पेरी ने खेली जुझारू पारी
मैच में RCB के लिए पेरी ने जुझारू पारी खेली। हालांकि, वह लीग में अपना तीसरा और इस सीजन का पहला अर्धशतक पूरा करने से महज 6 रन दूर रह गई। वह 31 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई और अंत तक डटीं रही। वह 38 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 44 रन बनाकर नाबाद रही। उनकी पारी की मदद से ही टीम 131/6 का स्कोर बनाने में सफल रही।
MI की गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
MI की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। साइवर-ब्रंट ने 4 ओवर में 27 रन देकर और वस्त्राकर ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2-2 सफलताएं हासिल की। इनके अलावा, इसी वोंग ने 3 ओवर में 20 रन देकर और साइका इशाक ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1-1 विकेट लिया। इसी तरह हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर और कीर्थना बालाकृष्णन ने भी अच्छी गेंदबाजी की।