WPL 2024, फाइनल: सोफी मोलिन्यु ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, चटकाए 3 विकेट
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की सोफी मोलिन्यु ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 3 विकेट चटकाए।
अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने विपक्षी टीम के प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन की मदद से DC की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 113 रन पर ही सिमट गई।
आइए मोलिन्यु की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
ऐसी रही सोफी मोलिन्यु की गेंदबाजी
अपने दूसरे ओवर के दौरान बाएं हाथ की स्पिनर मोलिन्यु ने अच्छी बल्लेबाजी कर रही शफाली वर्मा (44) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रही शफाली बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुई।
उसी ओवर में उन्होंने जेमिमा रोड्रिगेज (0) और एलिस कैप्सी (0) के विकेट चटका दिए।
बाएं हाथ की स्पिनर ने अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए।
उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी भी की।
प्रदर्शन
इस सीजन में कैसा रहा मोलिन्यु का प्रदर्शन?
WPL 2024 में ये सिर्फ दूसरा मैच रहा, जिसमें मोलिन्यु ने कम से कम 3 विकेट लिए थे। इससे पहले उन्होंने गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ 25 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में 23.16 की औसत के साथ 12 विकेट ले लिए हैं। वह अपनी टीम से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही।
उनसे ज्यादा विकेट श्रेयंका पाटिल (13) ने लिए हैं।
मोलिन्यु
ऑस्ट्रेलिया से 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुकी हैं मोलिन्यु
26 वर्षीय मोलिन्यु ने 2018 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।
उन्होंने अब तक 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 20.69 की औसत और 5.94 की इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट लिए हैं। इस बीच 16 रन देते हुए 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
बल्लेबाजी में उन्हें सिर्फ 7 पारियों में मौका मिला, जिसमें उन्होंने 47 रन बनाए।
लेखा-जोखा
RCB के स्पिनरों के सामने DC की बल्लेबाजी लड़खड़ाई
DC ने पॉवरप्ले में शफाली और लैनिंग की बदौलत बिना विकेट गंवाए 64 रन बना लिए था। अच्छी शुरुआत के बाद मोलिन्यु ने लगातार बड़े विकेट चटकाकर गति पर रोक लगा दी।
इसके बाद आशा शोभना और श्रेयंका पाटिल ने मिडिल ओवरों में निरंतर विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोका।
श्रेयंका सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने 12 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।
RCB के स्पिन गेंदबाजों ने 9 विकेट लिए, जबकि एक रन आउट हुई।