WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने MI को हराकर दर्ज की लगातार चौथी जीत, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के 12वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 29 रन से हराते हुए सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर हुए मैच में DC ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रोड्रिग्स (69*) और मेग लैनिंग (53) की शानदार पारियों की मदद से 192/4 का बड़ा स्कोर बनाया था। जवाब में MI की टीम बिखर गई और पूरे ओवर खेलकर 163/8 रन ही बना पाई।
ऐसा रहा एकतरफा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए DC ने 48 रन के कुल स्कोर पर शफाली वर्मा (28) के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। उसके बाद कप्तान लैनिंग और जेमिमा ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर स्कोर को 192/4 तक पहुंचा दिया। जवाब में MI की शुरुआत खराब रही और 68 रन पर ही 5 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। अमनजोत कौर (42) और हेली मैथ्यूज (29) शीर्ष स्कोरर रही। DC से जेस जोनासेन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए।
मेग लैनिंग ने जड़ा सीजन का तीसरा अर्धशतक
लैनिंग ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए WPL करियर का 5वां और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक जड़ा, जिसे उन्होंने 36 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने शफाली के साथ पहले विकेट के लिए 48 और जेमिमा के साथ 45 रन की साझेदारी निभाई। वह पारी में 38 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े। अब उनके WPL में 14 मैचों में 133 की स्ट्राइक रेट से 546 रन हो गए हैं।
WPL में 500 रन पूरे करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं लैनिंग
अपनी पारी के दौरान लैनिंग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। पारी का 7वां रन बनाते ही उन्होंने इस लीग में अपने 500 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। इस मामले में MI की नेट साइवर-ब्रंट 419 दूसरे पायदान पर है। इसी तरह लैनिंग इस लीग में सर्वाधिक 5 अर्धशतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं। लैनिंग इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है और लगातार अच्छी पारियां खेल रही है।
रोड्रिग्स ने जड़ा WPL करियर का पहला अर्धशतक
मैच में जेमिमा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 27 गेंदाें में अपने WPL करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने मेग लैनिंग (53) के साथ 45 रन और मरिजान कप्प (11) के साथ 37 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह पारी में 33 गेंदों में 209.09 की स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाकर नाबाद रहीं। उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के जड़े। उनके अब 14 मैचों में 131 की स्ट्राइक रेट से 248 रन हो गए।
जेमिमा ने जड़ा इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
इस पारी के साथ जेमिमा के नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई। यह इस सीजन का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा है। इससे पहले किरण नवगिरे ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। WPL में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड सोफिया डंकले (18) के नाम है।
कैसी रही MI और DC की गेंदबाजी
मैच में MI की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। शबनीम इस्माइल, साइक इशाक, पूजा वस्त्राकर और हेली मैथ्यूज ने 1-1 विकेट लिया। शबनीम और मैथ्यूज को काफी महंगी साबित हुई। इधर, DC की गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। DC से जोनासेन ने 21 रन देकर 3, मरिजान कप्प ने 32 रन देकर 2, शिखा पांडे ने 27 रन देकर 1, तितास साधु और राधा यादव ने 23-23 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किया।
अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची MI
इस जीत से DC ने अंक तालिका में अपनी पहले स्थान पर स्थिति और मजबूत कर ली है। उसके 8 अंक (+1.301) हो गए हैं। इसी तरह MI को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के 6-6 अंक हैं, लेकिन MI को रन रेट कम होने से नुकसान हुआ है। RCB की रन रेट +0.242 हैं तो MI की +0.018 ही रह गई है।