WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 9 विकेट से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के चौथे मैच में सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने यूपी वारियर्स (UPW) को 9 विकेट से हराकर इस संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में UPW ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्वेता सेहरावत (45) की मदद से 20 ओवर में 119/9 का स्कोर बनाया। जवाब में DC ने शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करते हुए UPW की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके 57 रन तक 5 विकेट गिर गए। उसके बाद सेहरावत ने एक छोर थामे रखा और 45 रन की पारी खेलकर स्कोर को 119/9 तक पहुंचाने में मदद की। DC से राधा यादव ने सर्वाधिक 4 और मरिजान कप्प ने 3 विकेट झटके। जवाब में DC ने शफाली (64*) और लैनिंग (51) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
शफाली ने जड़ा लीग में अपना तीसरा अर्धशतक
DC की सलामी बल्लेबाज शफाली ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। यह उनके WPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। उन्होंने अपनी पारी में 43 गेंदों में 148.84 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 शानदार छक्के भी जड़े। उनके अब इस लीग में 11 मैचों में करीब 30 की औसत और 175 की स्ट्राइक रेट से 317 रन हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा है।
लैनिंग ने जड़ा WPL में तीसरा अर्धशतक
DC की ओर से कप्तान लैनिंग ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। यह उनके WPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। वह 43 गेंदों में 118.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाकर आउट हुईं। इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी जड़े। उनके अब इस लीग में 11 मैचों में करीब 47 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 427 रन हो गए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 72 रन रहा है।
राधा ने किया WPL में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
राधा ने मैच में 4 विकेट चटकाए। यह उनके WPL करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्होंने ग्रेस हैरिस (17), किरन नवगिरे (10), श्वेता सेहरावत (45) और सोफी एक्लेस्टोन (6) को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 5 की इकॉनमी से महज 20 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही उनके WPL में 11 मैच में 40 की औसत और 6.50 की इकाॅनमी से 8 विकेट हो चुके हैं।
मरिजान ने चटकाए 3 विकेट
DC की ओर से ऑलराउंडर मरिजान ने भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। यह उनके WPL करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने वृंदा दिनेश (0), ताहलिया मैकग्राथ (1) और एलिसा हीली (13) को अपना शिकार बनाकर पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में 1.20 की इकॉनमी से महज 5 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। इसमें 1 ओवर मेडन भी रहा। उनके अब WPL में 11 मैचों में 22.80 की औसत से 13 विकेट हो गए।