WPL 2024 नीलामी: शबनीम इस्माइल को मुंबई इंडियंस ने 1.20 करोड़ में खरीदा, जानिए उनके आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के आगामी सीजन से पहले हुई नीलामी में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की शबनीम इस्माइल को 1.20 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस (MI) ने खरीदा है। उन्होंने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा था। वह हाल ही में महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) में खेलती हुई नजर आई थी। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज हैं। आइए उनके आंकड़ों एक एक नजर डालते हैं।
पिछले सीजन में यूपी से खेली थी इस्माइल
पिछले सीजन की नीलामी में इस्माइल को यूपी वारियर्स (UPW) ने 1 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत में खरीदा था। उस नीलामी में वह 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरी थी। हालांकि, WPL 2023 में उन्हें सिर्फ 3 मैचों में ही मौका मिला था, जिसमें 30.66 की औसत और 8.76 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 3 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें यूपी ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था।
इस्माइल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
इस्माइल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल चौथी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 113 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.62 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट के साथ 123 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इस प्रारूप में उनसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट्ट (130), पाकिस्तान की निदा डार (130) और वेस्टइंडीज की अनिशा मोहम्मद (125) हैं।
नीलामी में इस्माइल के अलावा इन खिलाड़ियों पर लगाया दांव
इस्माइल को बड़े दाम के खरीदने के अलावा MI जो टीम ने सजना एस को 15 लाख में, जबकि अमनजीत कौर, फातिमा जफर और कीर्थना बालाकृष्णन को 10-10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। नीलामी के बाद MI के खाते में 45 लाख रुपये की राशि शेष बचे हैं। बता दें कि इस छोटी नीलामी में गत विजेता MI की टीम 2.1 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी।
नीलामी के बाद ऐसा है MI का पूरा दल
MI ने नीलामी में बड़े खिलाड़ियों पर अधिक ध्यान नहीं दिया। फ्रेंचाइजी ने अपनी विजेता दल के ही अधिकांश खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखा। उन्होंने नीलामी में कम कीमत वाली खिलाड़ियों पर दांव लगाया। MI का पूरा दल: अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इसाबेल वोंग, जिंतिमनी कलिता, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, साइका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, सजना एस, अमनदीप कौर, फातिमा जफर और कीर्थना बालकृष्णन।