Page Loader
WPL 2024 नीलामी: किम गार्थ के लिए किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली, जानिए कारण
पिछले सीजन में गुजरात की टीम से खेली थी गार्थ (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024 नीलामी: किम गार्थ के लिए किसी भी टीम ने नहीं लगाई बोली, जानिए कारण

Dec 09, 2023
10:38 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर किम गार्थ को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा है। उन्होंने इस नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखा था। वह WPL के पहले सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्हें पिछले सीजन की नीलामी में नहीं खरीदा गया था, लेकिन डिआंड्रा डॉटिन के लीग से नाम वापस लेने के बाद उन्हें टीम में मौका मिला था।

WPL

क्या रहा खरीदार नहीं मिलने का कारण? 

पिछले सीजन में गार्थ गुजरात जायंट्स की ओर से खेलते हुए नजर आई थी। उन्होंने 7 मैच खेलते हुए बल्लेबाजी में 91.66 की स्ट्राइक रेट के साथ केवल 44 रन बनाए थे। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 32* रन थी, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ आई थी। गेंदबाजी में उन्होंने 7.72 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट लेकर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। ऐसे में उनके लचर प्रदर्शन को देखेते हुए टीमों ने उनमें रुचि नहीं दिखाई।

5 विकेट

पिछले संस्करण में लिया था 5 विकेट हॉल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यूपी वारियर्स के खिलाफ मैच में अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद गुजरात को उस मैच में 3 विकेट से शिकस्त मिली थी। वह WPL के पहले सीजन में 5 विकेट हॉल लेने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी थी। बता दें कि उनसे पहले दिल्ली कैपिटल्स की तारा नॉरिस ये कारनामा कर चुकी थी।

करियर

आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुकी हैं गार्थ

गार्थ उन खिलाड़ियों में शुमार हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 देशों का प्रतिनिधित्व किया है। डबलिन में जन्मीं गार्थ ने 2010 में आयरलैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था और पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने 55 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 23.15 की औसत से 764 रन बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 20.88 की औसत और 5.93 की इकॉनमी से 45 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

विश्व कप

टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही हैं गार्थ

गार्थ ऑस्ट्रेलिया की उस टीम का हिस्सा थी दक्षिण अफ्रीका में ICC महिला टी-20 विश्व कप 2023 का खिताब जीता था। हालांकि, उन्हें उस मैच के दौरान कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। वह सिर्फ 2 अभ्यास मैच में खेली थी। वह हाल ही में महिला बिग बैश लीग (WBBL) में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेलते हुए नजर आई थी, जहां पर उनका कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था।