Page Loader
WPL 2024 नीलामी: फीबी लिचफील्ड को GG ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, जानिए उनके आंकड़े
फीबी लिचफील्ड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं (तस्वीर: एक्स/@ICC)

WPL 2024 नीलामी: फीबी लिचफील्ड को GG ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा, जानिए उनके आंकड़े

Dec 09, 2023
08:39 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2024 में आयोजित होने वाले अगले संस्करण के लिए शनिवार को नीलामी जारी है। ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी फीबी लिचफील्ड को नीलामी में गुजरात जायंट्स (GG) ने 1 करोड़ रुपये खर्च कर अपने साथ जोड़ा है। लिचफील्ड अपनी ऑलराउंड क्षमता के जरिए जानी जाती हैं। पिछले कुछ समय से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सर्किट में काफी नाम कमाया है। आइए उनके टी-20 आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर वायरल क्लिक से मिली पहचान 

2019 के मध्य में बाएं हाथ की बल्लेबाज लीचफील्ड की 16 साल की उम्र में न्यू साउथ वेल्स नेट्स में कवर ड्राइव खेलते हुए एक सोशल मीडिया क्लिप वायरल हो गई। उस वर्ष के अंत में उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के लिए राज्य में पदार्पण किया और सिडनी थंडर के लिए महिला बिग बैश लीग (WBBL) में पदार्पण किया। लीचफील्ड ने हाल ही में समाप्त हुए WBBL सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए तीसरे सबसे अधिक रन बनाए थे।

रिपोर्ट

लिचफील्ड को लेकर क्या बोली मेंटर मिताली राज? 

उन्होंने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया और इस साल वनडे और टेस्ट डेब्यू किया। रशेल हेन्स के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है। GG की मेंटर मिताली राज ने उन्हें लेकर कहा, "जिस तरह से हम अपनी एकादश की संरचना को देखते हैं, उसे ध्यान में रखते हुए लिचफील्ड उनमें से एक थी और हमने उसे पहली बार में ही हासिल कर लिया।"

रिपोर्ट

लिचफील्ड का अंतरराष्ट्रीय करियर 

20 साल की लिचफील्ड ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में 49.50 की बल्लेबाजी औसत और 220.00 की स्ट्राइक रेट से 99 रन बनाए हैं। 52* के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम इस प्रारूप में 1 अर्धशतक दर्ज है। उन्होंने अब तक 11 वनडे क्रिकेट मैचों में 49.14 की औसत और 84.93 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं।

रिपोर्ट

गुजरात जायंट्स के दल में कौन-कौनसे खिलाड़ी शामिल

GG ने नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों में सबसे अधिक अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। पहले संस्करण में खराब प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाइजी ने नए सिरे से टीम गठन करने का मानस बनाया था। लिचफील्ड के अलावा फ्रेंचाइजी ने नीलामी में मेघना सिंह को 30 लाख रुपये में खरीदा। GG का दल: एश्ले गार्डनर, बेथ मूनी, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ड्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवेर, फीबी लिचफील्ड, मेघना सिंह।