WPL एलिमिनेटर: यूपी ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में यूपी की कप्तान अलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और आज जीतने वाली टीम का सामना उनसे होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्रकर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक। यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: श्वेता सहरावत, अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, पार्शवी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवनि, सोपाढांढी यशाश्री।
इस सीजन एक-दूसरे के खिलाफ ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन
मुंबई और यूपी ने लीग स्टेज में आपस में 2 मुकाबले खेले जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते। पहली भिड़ंत में मुंबई ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/6 का स्कोर बनाया था। दूसरी भिड़ंत में यूपी ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई 127 के स्कोर पर ऑल आउट हुई थी। यूपी ने 19.3 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया था।
कहां लाइव देख सकते हैं मुकाबला?
WPL के मुकाबलों का लाइव प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास है। मुंबई बनाम यूपी एलिमिनेटर मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर देखी जा सकती है। लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले फैंस कमेंट्री को 5 भाषाओं में सुन सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग के लिए वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें मनपसंद कैमरा एंगल चुनने की आजादी भी रहेगी।