WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को दिया 128 रन का लक्ष्य
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 15वें मुकाबले में शनिवार को यूपी वारियर्स (UPW) और मुबंई इंडियंस (MI) की टीमों के बीच मुकाबला जारी है।
मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए।
टीम की ओर से हेली मैथ्यूज सबसे ज्यादा 35 रन बनाने में कामयाब रहीं। दूसरी तरफ यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन (3/15) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
आइए मुंबई टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
पावरप्ले में ऐसा रहा मुंबई का प्रदर्शन
यूपी के खिलाफ मुंबई पावरप्ले में खुलकर नहीं सकी और दबाव में दिखाई दी। पहले 6 ओवर में मुंबई ने 31 रन बनाए और यास्तिका भाटिया (7) के रूप में महत्वपूर्ण विकेट भी खो दिया।
ओपनर मैथ्यूज ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले और रन गति को आगे बढ़ाने का प्रयास किया। छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर राजेश्वरी गायकवाड़ ने नेट साइवर ब्रंट (6) का 0 के स्कोर पर कैच छोड़ दिया। हालांकि, वह इसका फायदा नहीं उठा पाई।
रिपोर्ट
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
मुंबई ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया। जैसे ही रन गति तेज करनी चाही तो टीम लड़खड़ा गई।
मैथ्यूज (35) ने कुछ देर तक एक छोर संभाला, लेकिन दूसरे छोर से विकेट पतन होता रहा। अमेलिया केर (3), अमनजोत कौर (5), हुमाएरा काजी (4) जल्दी आउट हो गई।
लय में नजर आ रही कप्तान हरमनप्रीत कौर 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गई। इस्सी वोंग ने ताबड़तोड़ 32 रन बनाए।
रिपोर्ट
मैथ्यूज और हरमनप्रीत ने पार किया लीग में 200 रन का आंकड़ा
इस मुकाबले में मैथ्यूज और हरमनप्रीत ने एक खास उपलब्धित हासिल करते हुए लीग में 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।
मैथ्यूज के अब तक 6 मैचों में 40.60 की औसत से 205 रन हो गए हैं। इसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है।
हरमनप्रीत ने भी इतने ही मैचों में 102.50 की औसत और 169.42 की स्ट्राइक रेट से 205 रन ही बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तान मेग लैनिंग (239) सूची में पहले नंबर पर हैं।
रिपोर्ट
यूपी के गेंदबाजों ने लगाई बल्लेबाजों पर लगाम, एक्लेस्टोन ने लिए 3 विकेट
यूपी की गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए मुंबई के बल्लेबाजों को लगातार बांधे रखा।
अनुभवी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 3.80 काफी किफायती रही।
राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी 4 ओवर के अपने स्पैल में केवल 16 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए -- विकेट लिए।