WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को दिया 163 रन का लक्ष्य, हरमनप्रीत का अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 12वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) की टीमें आमने-सामने हैं। मुंबई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए। टीम की ओर से हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा 51 रन बनाने में कामयाब रहीं। दूसरी तरफ गुजरात की ओर से एश्ले गार्डनर (3/34) सबसे सफल गेंदबाज रहीं। आइए मुंबई टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पावरप्ले में ऐसा रहा मुंबई का प्रदर्शन
गुजरात के खिलाफ मुंबई टीम पावरप्ले में पहले तो दबाव में नजर आई, लेकिन बाद में उसने रफ्तार पकड़ ली। एश्ले गार्डनर के पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर विस्फोटक बल्लेबाज हेली मैथ्यूज (0) कैच आउट हो गई। पहले ओवर में टीम केवल 1 रन बना पाई और महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने पावरप्ले के अंत में तेजी से रन बटोरे। शुरुआती 6 ओवर में मुंबई ने 40 रन बनाए।
ऐसी रही मुंबई की बल्लेबाजी
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मुंबई ने संभलकर बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए यास्तिका और नेट साइवर ब्रंट (36) के बीच 62 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी हुई। यास्तिका अर्धशतक से चूक गई और 44 के स्कोर पर आउट हो गई। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर (51) और अमेलिया केर (19) ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय (51) साझेदारी कर टीम को सहारा दिया।
लगतार 5वें मैच में टॉस हारी हरमनप्रीत, बनाया रिकॉर्ड
कप्तान हरनमप्रीत इस मुकाबले में लगातार पांचवीं बार टॉस हार गई। इसके साथ ही उनके नाम शुरुआती 5 मैचों में टॉस हारने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्ललेबाज डेविड मिलर के नाम दर्ज है। वह 2016 सीजन में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से कप्तानी करते हुए शुरुआती 5 मैचों में टॉस हारे थे।
ऐसी रही गुजरात की गेंदबाजी
गुजरात की ओर से कप्तान स्नेह ने सबसे किफायती गेंदबाजी रहीं। उन्होंने 4.20 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 1 विकेट लिया। गुजरात की ओर से गार्डनर ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा तनुजा कंवर और किम गार्थ ने 1-1 विकेट लिया। टीम की ओर से एनाबेल सबसे महंगी गेंदबाजी रहीं। उन्होंने 10.50 की इकॉनमी रेट से 4 ओवर में ही 42 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं ले सकीं।