WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन संस्करण के 12वें मुकाबले में मंगलवार को मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) की टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी। मुंबई लीग की सबसे सफल टीम साबित हो रही है। टीम ने अब तक खेले अपने सभी 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, वहीं गुजरात ने 4 मैचों में से 3 हारे हैं और केवल 1 जीता है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
मुंबई लीग की एकमात्र अजेय टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई ने महिला क्रिकेट में भी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप ही अब तक प्रदर्शन किया है। खुद कप्तान हरमनप्रीत कौर 2 मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच रह चुकी हैं। इसके अलावा यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। संभावित एकादश: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), प्रियंका बाला, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), क्लो ट्रायॉन, अमनजोत कौर, नट स्कीवर ब्रंट, हेली मैथ्यूज, अमेलिया केर, सायका इशाक, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग।
स्नेह राणा ने कप्तानी और खेल से किया निराश
गुजरात की सबसे बड़ी कमजोरी तो यही है उसके पास अनुभवी कप्तान नहीं है। बेथ मूनी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से पहले ही मैच में चोटिल होकर बाहर हो गई थीं। स्नेह राणा ने अब तक कप्तानी में कोई छाप नहीं छोड़ी है। बतौर गेंदबाज भी वह 4 मैचों में केवल 2 विकेट ले पाई हैं। संभावित एकादश: सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, सोफिया डंकले, किम गार्थ, एश्ले गार्डनर, स्नेह राणा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहम, तनुजा कंवर, मानसी जोशी।
मुंबई बनाम गुजरात का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
लीग में मुंबई और गुजरात के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पूर्व दोनों के बीच उद्घाटन मुकाबला खेला गया था। उस मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त दी थी। यह महिला फ्रेंचाइजी लीग की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत थी। मुंबई ने पहले खेलते हुए हरमनप्रीत (65) के अर्धशतक की बदौलत 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में गुजरात टीम 64 रनों पर ढेर हो गई थी।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: यास्तिका भाटिया। बल्लेबाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, सोफिया डंकले, हेली मैथ्यूज। ऑलराउंडर्स: नट स्कीवर ब्रंट, अमेलिया केर, एश्ले गार्डनर। गेंदबाज: मानसी जोशी, सायका इशाक और पूजा वस्त्राकर। मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाला यह मैच 14 मार्च (मंगलवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स-18 चैनल और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।