Page Loader
WPL 2023: लौरा वोल्वार्ड्ट ने जमाया लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
लौरा वोल्वार्ड्ट का WPL 2023 के तीन मैचों में यह दूसरा अर्धशतक है (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL 2023: लौरा वोल्वार्ड्ट ने जमाया लगातार दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Mar 18, 2023
09:47 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 16वें मैच शनिवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। WPL 2023 में यह तीन मैचों में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। शनिवार को वोल्वार्ड्ट ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए बड़े स्कोर की नींव रखी। आइए वोल्वार्ड्ट की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही वोल्वार्ड्ट की पारी और साझेदारी 

इस पारी में वोल्वार्ड्ट ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बटोरना शुरू कर दिया था। उन्होंने 161.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 68 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के भी जमाए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए एस मेघना के साथ 55 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए एश्ले गार्डनर (41) के साथ 32 गेंदों में 52 रन जोड़े।

रिपोर्ट

वोल्वार्ड्ट का WPL 2023 में प्रदर्शन 

23 साल की वोल्वार्ड्ट का ये इस संस्करण में तीसरा ही मैच है लेकिन अपनी निरंतरता से उन्होंने काफी प्रभावित किया है। 3 मैचों में उन्होंने अब तक 42 की बल्लेबाजी औसत और 141.57 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के भी निकले हैं। दाएं हाथ की बल्लेबाज वोल्वार्ड्ट ने WPL 2023 में 2 या उससे अधिक अर्धशतक जमाने वाली 7वीं बल्लेबाज हैं।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है वोल्वार्ड्ट का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर 

2016 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली वोल्वार्ड्ट ने अब तक 53 मैच खेले हैं। उन्होंने 49 पारियों में 30.82 की बल्लेबाजी औसत के साथ 1,079 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 66* रनों का है। वह इस फॉर्मेट में 7 अर्धशतक जमा चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में 109.10 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाली वोल्वार्ड्ट ने अब तक 119 चौके और 15 छक्के भी जमाए हैं।