Page Loader
WPL 2023: नीलामी के बाद ऐसी है MI की पूरी टीम, जानिए अहम बातें 
हरमनप्रीत कौर को MI ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है (तस्वीर: ट्विटर/@iPriyankaBhatt)

WPL 2023: नीलामी के बाद ऐसी है MI की पूरी टीम, जानिए अहम बातें 

Feb 13, 2023
10:44 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 2023 में होने वाले उद्घाटन संस्करण के लिए सोमवार को मुंबई में नीलामी का आयोजन किया गया। इस नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 12 करोड़ रुपये की पर्स राशि के साथ मैदान में उतरी थी। MI ने छह विदेशियों समेत 17 खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा, वहीं टीम के पर्स में अब कोई राशि शेष नहीं बची है। नीलामी के बाद MI की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

MI ने इन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया दांव 

भारतीय खिलाड़ियों में MI ने सबसे बड़ा दांव पूजा वस्त्राकर पर लगाया, वहीं हरमनप्रीत कौर 1.8 करोड़ में बिकीं। नीलामी में खरीदी गईं भारतीय खिलाड़ी: हरमनप्रीत (1.8 करोड़ रुपये), पूजा (1.9 करोड़ रुपये), यास्तिका भाटिया (1.5 करोड़ रुपये), अमनजोत कौर (50 लाख रुपये), धारा गूजर (10 लाख रुपये), प्रियंका बाला (20 लाख रुपये), सोनम यादव (10 लाख रुपये), जिंतमणि कलिता (10 लाख रुपये), नीलम बिष्ट (10 लाख रुपये), हुमैरा काज़ी (10 लाख रुपये), सायका (10 लाख रुपये)।

रिपोर्ट

इन विदेशी खिलाड़ियों पर MI ने जताया भरोसा 

MI फ्रेंचाइजी ने सबसे बड़ी बोली इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर नताली साइवर पर लगाई। उन्हें पूरे 3.20 करोड़ रुपये खर्च कर दल में शामिल किया गया। इसके अलावा कीवी खिलाड़ी एमेलिया केर भी MI का हिस्सा बनीं। नीलामी में खरीदी गईं विदेशी खिलाड़ी: नताली साइवर (3.2 करोड़ रुपये), अमेलिया केर (1 करोड़ रुपये), हीथर ग्राहम (30 लाख रुपये), इसाबेल वोंग (30 लाख रुपये), हेले मैथ्यूज (40 लाख रुपये), क्लो ट्राइटन (30 लाख रुपये)।

रिपोर्ट

MI दल में 12 ऑलराउंडर्स को जगह 

WPL के पहले सीजन के लिए हुई इस नीलामी में एक अहम बात यह देखने को मिली कि सभी टीमों ने विशेषज्ञ बल्लेबाजों या गेंदबाजों से अधिक ध्यान ऑलराउंडर्स पर लगाया। बल्लेबाज: धारा गुजर। विकेटकीपर: यस्तिका भाटिया और प्रियंका बाला। ऑलराउंडर: हरमनप्रीत कौर, नताली साइवर, पूजा वस्त्राकर, अमेलिया केर, हीथर ग्राहम, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यूज, क्लो ट्रायॉन, हुमायरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट और इसाबेल वोंग। गेंदबाज: सायका इशाक और सोनम यादव।

रिपोर्ट

WPL से जुड़ी अहम जानकारी 

इस नीलामी में कुल 1,525 खिलाड़ियों ने पंजीकरण करवाया था। छंठनी के बाद 246 भारतीय खिलाड़ियों, 163 विदेशी खिलाड़ियों और आठ सहयोगी देशों के खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगी। WPL का पहला सीजन 4 से 26 मार्च तक मुंबई में आयोजित होगा। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण में फाइनल समेत कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका आयोजन मुंबई के ही ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में किया जाएगा।