WPL फाइनल: दिल्ली ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
लीग स्टेज में दोनों टीमें 2 बार भिड़ चुकी हैं। पहले मैच में मुंबई ने 8 तो वहीं दूसरे मैच में दिल्ली ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्रकर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैपसी, जेमिमा रोड्रिगेज, मरिजन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे और मिनु मनी।
पिच रिपोर्ट
कैसी है फाइनल के लिए पिच?
ब्रेबोर्न स्टेडियम की स्क्वायर बाउंड्री काफी छोटी हैं। गेंदबाजों को भी मदद मिलने की पूरी उम्मीद है।
हालांकि, लेंथ को पीछे खींचने पर ही गेंदबाज परिस्थितियों का फायदा ले पाएंगे। इस मैदान पर अब तक स्पिनर्स ने तेज गेंदबाजों के मुकाबले अधिक विकेट हासिल किए हैं।
फाइनल मैच में इसका विपरीत देखने को मिल सकता है क्योंकि पिच तेज गेंदबाजों के लिए भी मददगार होने वाली है।
टीवी इंफो
कहां लाइव देख सकते हैं मुकाबला?
मुंबई बनाम यूपी एलिमिनेटर मुकाबले को टीवी पर स्पोर्ट्स-18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है। टूर्नामेंट के लाइव प्रसारण अधिकार वॉयकॉम-18 के पास हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है।
लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर देखी जा सकती है जो ऐप और वेबसाइट दोनों माध्यम में उपलब्ध है। लाइव स्ट्रीमिंग वाले दर्शक 5 भाषा में कमेंट्री सुन सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग बिलकुल फ्री होगी।