
WPL 2023: मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वारियर्स एलिमिनेटर मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है। 24 मार्च (शुक्रवार) को एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और यूपी वारियर्स (UPW) के बीच खेला जाएगा।
मैच जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी। दिल्ली पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी है।
मुंबई और यूपी का प्रदर्शन इस लीग में अच्छा रहा है। ऐसे में आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
सफर
WPL में कैसा रहा है मुंबई का सफर?
मुंबई ने WPL में 8 मैच खेले हैं और उन्हें 6 मुकाबलों में जीत मिली है। 2 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हेली मैथ्यूज ने बनाए हैं। वह 8 मैच में 33.14 की औसत से 232 रन बना चुकी हैं। उनका स्ट्राइक रेट 131.07 का रहा है।
एमिलिया केर ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं।
यूपी
WPL में कैसा रहा है यूपी का सफर?
यूपी ने इस लीग में 8 मैच खेले हैं। 4 मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। 4 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम के लिए सबसे ज्यादा रन ताहलिया मैकग्राथ ने बनाए हैं। वह 8 मुकाबले में 59.00 की शानदार औसत से 295 रन बना चुकी हैं। उनका स्ट्राइक रेट 159.46 का रहा है।
दीप्ति शर्मा ने यूपी के लीग में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 8 मैच में 9 विकेट झटके हैं।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ उतर सकती है यूपी
यूपी की टीम का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में टीम उस हार को भूलाकर मुंबई के खिलाफ उतरना चाहेगी।
एलिसा हीली और मैकग्राथ इस समय शानदार फॉर्म में हैं।
यूपी की संभावित एकादश: श्वेता सहरावत, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, पार्शवी चोपड़ा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवनि, सोपाढांढी याश्री और शबनिम इस्माइल।
मुंबई
क्या हो सकती है मुंबई की प्लेइंग इलेवन
मुंबई ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम का मनोबला बढ़ा हुआ है।
हरमनप्रीत कौर और मैथ्यूज से बल्लेबाजी और साइका इशहाक से गेंदबाजी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। यास्तिका भाटिया से भी मुंबई तेज शुरुआत चाहेगी।
संभावित एकादश: हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), धारा गुर्जर, अमेलिया केर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, जिंतिमनी कलिता और साइका इशहाक।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: एलिसा हीली और यस्तिका भाटिया।
बल्लेबाज: किरण नवगिरे, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) और हेले मैथ्यूज।
ऑलराउंडर्स: नेट साइवर (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैकग्राथ।
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन, इस्सी वोंग और साइका इशहाक।
यूपी वारियर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला यह मैच 24 मार्च (शुक्रवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।