WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के 14वें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात जायंट्स से होना है। दिल्ली ने अपने पिछले 2 मैच जीते हुए हैं और मेग लैनिंग की कप्तानी में टीम जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी। दूसरी तरफ गुजरात को अपने पिछले 2 मैचों में शिकस्त मिली है। स्नेह राणा की अगुवाई में टीम जीत की राह पर लौटना चाहेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है गुजरात की टीम
गुजरात अब तक सही टीम संयोजन नहीं बना सकी है और हर मैच के साथ कुछ बदलाव के साथ उतरती है। गुजरात से हरलीन देओल को छोड़कर बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी दिखी है। गुजरात को अपनी बल्लेबाजी में सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले और एश्ले गार्डनर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), किम गार्थ, तनुजा कंवर, स्नेह राणा (कप्तान) और मानसी जोशी।
ऐसी हो सकती है दिल्ली की टीम
दिल्ली की टीम से अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे लय में लौटी हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे। बल्लेबाजी में शफाली वर्मा पिछले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी। उनसे टीम को काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमाह रोड्रिग्स, मारिजन कप्प, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे और तारा नोरिस।
दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ दर्ज की थी शानदार जीत
ये दोनों टीमें मौजूदा WPL में इससे पहले 1 मैच में भिड़ चुकी हैं, जिसमें दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की थी। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे। छोटे से लक्ष्य को दिल्ली ने शफाली के अर्धशतक की मदद से जीत लिया था। शफाली ने उस मैच में 28 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए थे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: सुषमा वर्मा। बल्लेबाज: मेग लैनिंग (कप्तान), सोफिया डंकले (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज और शफाली वर्मा। ऑलराउंडर्स: एश्ले गार्डनर, एलिस कैप्सी और मरीजन कप्प। गेंदबाज: जेस जोनासेन, शिखा पांडेय और राधा यादव। गुजरात और दिल्ली बीच होने वाला यह मैच 16 मार्च (गुरुवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
इस खबर को शेयर करें