Page Loader
WPL फाइनल: दिल्ली ने मुंबई को दिया 132 रन का लक्ष्य, वोंग-मैथ्यूज ने झटके 3-3 विकेट
फाइनल मुकाबले में दिल्ली की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL फाइनल: दिल्ली ने मुंबई को दिया 132 रन का लक्ष्य, वोंग-मैथ्यूज ने झटके 3-3 विकेट

Mar 26, 2023
09:10 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें रविवार को आमने-सामने हैं। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग सबसे अधिक 35 रन बनाने में कामयाब रहीं। मुंबई की ओर से इसी वोंग और हेली मैथ्यूज ने 3-3 विकेट लिए। आइए दिल्ली की पारी और उसके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पावरप्ले में ऐसा रहा दिल्ली का प्रदर्शन 

मुंबई के खिलाफ मुंबई टीम पावरप्ले में खुलकर नहीं सकी और दबाव में नजर आई। शुरुआती 6 ओवर में दिल्ली ने 38 रन बनाए और 3 महत्वपूर्ण विकेट भी गंवा दिए। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा (11) वोंग का शिकार बन गई। इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर वोंग ने एलिस केप्सी (0) को भी चलता कर दिया। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर वोंग ने जेमिमा रोड्रिगेज (9) को आउट कर तीसरा झटका दिया।

रिपोर्ट

फाइनल में ढह गया दिल्ली का बल्लेबाजी क्रम 

पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद लैनिंग ने टीम को संभाला। चौथे विकेट के लिए लैनिंग और मारिजान कप्प (18) के बीच 37 गेंद में 38 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की टूटते ही टीम लड़खड़ा गई और अंत तक नहीं उबर सकी। जेस जोनासेन (2), अरुंधति रेड्डी (0), मिनू मनी (1) और तानिया भाटिया (0) के चलते आउट होने से टीम मुश्किल में आ गई। अंत में शिखा पांडे () और राधा यादव ने 52 रन जोड़े।

रिपोर्ट

मुंबई के गेंदबाजों का कमाल प्रदर्शन 

मुंबई के गेंदबाजों में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम को धराशाई कर दिया। वोंग द्वारा टॉप ऑर्डर को ढहाने के बाद अन्य गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली को सीमित स्कोर पर रोक दिया। वोंग के अलावा हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर के स्पैल में केवल 5 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.20 की रही। इसके अलावा अमेलिया केर ने 2 विकेट लिए।

रिपोर्ट

वोंग का लगातार दमदार प्रदर्शन, लीग में संयुक्त रूप से दूसरी सफल गेंदबाज बनीं 

इंग्लिश तेज गेंदबाज वोंग ने लगातार दूसरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया। यूपी वारियर्स के खिलाफ पिछले मैच में वोंग ने हैट्रिक समेत 4 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की थी। दमदार प्रदर्शन के चलते वोंग लीग में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट (15) लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने साथी खिलाड़ी साइका इशाक की बराबरी हासिल कर ली है। लीग में सबसे ज्यादा विकेट यूपी टीम की सोफी एक्लेस्टोन (16) ने लिए हैं।